एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड सिक्योरिटी में जॉब करने का सुनहरा मौका है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च तक चलेगी। सिक्योरिटी सक्रीनर फ्रेशर भर्ती के लिए इच्छुक कंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट का पता aaiclas.aero ये है।
पदों के बारे में जानकारी
अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 400 पदों पर नियुक्तियां निकाली है। सिक्योरिटी स्क्रीनर के पद भरने के लिए ये नियुक्तियां निकाली गई है। भर्ती प्रक्रिया 19 मार्च 2023 तक चलेगी। जो भी उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहता है वो जल्दी से जल्दी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
सिक्योरिटी स्क्रीनर के पदों के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 19 मार्च 2023 तक 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
योग्यता का निर्धारण
पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास स्ट्रीम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री का होना अनिवार्य है। एससी, एसटी कैटगरी के उम्मीदवारों के पास भी स्ट्रीम में 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नियमावली पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन में अथॉरिटी द्वारा सारी जानकारी दी गई है। जिसे पढ़कर आप आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की फीस
- सामान्य,OBC,EWS कैटगरी वालों के 750 रुपये आवेदन शुल्क ।
- SC,ST कैटगरी वालों के फ्री में आवेदन होंगे।
- सभी वर्ग की महिलाओँ के भी फ्री में आवेदन है।
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से या ई-चालान के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान करना होगा।
आवेदन करने का तरीका
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट aaiclas.aero को ऑपन करना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद टेबल में दिए गए लिंक का चयन करना होगा।
- लिंक सेलेक्ट करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन करने के लिए मांगे गए सभी दस्तावेज आपको अपलोड करने होंगे।
- उसके बाद फीस भरने का ऑप्शन आएगा और आपको भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया के राउंडस
सिक्योरिटी स्क्रीनर के 400 पदों पर भर्ती होने वाली है इसके लिए अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में सभी महत्वपूर्ण जानकारी है। aaiclas.aeroआधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं। नियमों और शर्तों पर खरा उतरने वाला उम्मीदवार ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकता है।
निम्न तरीकों से होगी चयन प्रक्रिया
- इंटरैक्शन
- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन- आपके सभी दस्तावेज साथ ले जाने जरूरी है।
- रिटन एग्जाम- पदों पर भर्ती के लिए आपको लिखित एग्जाम देना होगा। इस पेपर में पास होना जरूरी है। मेरिट के आधार पर ही आपका सलेक्शन होगा।
- मेडिकल टेस्ट
इन सब चरणों से होते हुए आपकी सेलेक्शन की प्रक्रिया पूरी होगी। इसलिए जरूरी है कि आप सिक्योरिटी स्क्रीनर के पद पर कार्य करना चाहते है तो अपनी तैयारी करें। बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 19 मार्च है।