WhatsApp Group Join Now

Best out waste: कहने को गार्डनिंग एक महंगा शौक है। लेकिन अगर आप चाहे तो पूरा गार्डन फ्री में तैयार कर सकते है। आज हम एक ऐसे ही गार्डन की बात कर रहे हैं जिसमें कोई भी चीज खरीदी नहीं गई। कबाड़ से जुगाड़(Best out waste )की शानदार मिशाल पेश करता है ये गार्डन। इस गार्डन को तैयार किया है संगीता सारसर ने। संगीता दिल्ली के आरके पुरम की रहने वाली है। खास बात है कि मात्र 2 साल में तैयार कर दिया गया है।

प्लास्टिक बोतल और डब्बे से बनाए गमले

इस गार्डन की खास बात है कि यहां कोई भी पॉट खरीदा नहीं गया है। सभी पॉट प्लास्टिक की बोतल और डब्बों से बनाए गए हैं। इन सभी पर सुंदर आकृति बनाई गईं हैं। जिसकी वजह से ये सभी पॉट सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन सभी पॉट को अलग अलग शेप में काटा गया है। इनकी खूबसूरती को आप फोटो में देख सकते हैं।

मिलता है परिवार का सहयोग

संगीता जी ने बताया कि इस गार्डन को इतना सुंदर बनाने में परिवार का पूरा सहयोग है। वह राशन के सामान में ही अपनी गार्डनिंग का सामान लिख देती है। उनके शौक को देखते हुए सभी जरूरतों को पूरा किया जाता है। इसके साथ ही संगीता के पति मनोज कुमार सरासर गमलों को उठाने, मिट्‌टी बनाने जैसे कामों में उनकी पूरी मदद करते हैं। उनका कहना है कि फोन या सोशल मीडिया जैसी जगहों की अपेक्षा उनकी पत्नी गार्डनिंग में समय लगाती है। जो उनके साथ पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है। यह प्रकृति को नजदीक लाने का काम करती है। उनका कहना है कि संगीता ने पूरा घर पौधों से भर दिया है जो उन्हें सुकून देता है।

कटिंग से लगने वाले पौधे लगाए

संगीता ने जहां वेस्ट बोतल के पॉट बनाए हैं वहीं इन बोतलों में कटिंग से लगने वाले प्लांट्स लगाए हैं। कोई भी पौधा खरीदा नहीं है। इनमें अधिकतर जेड प्लांट, सिंगोनियम, कॉलियस जैसे प्लांट्स लगाए हैं। जो छोटे से गमलों में ही सर्वाइव करते हैं।

घर के आगे लोग लेते हैं सेल्फी

संगीता ने घर की एंट्री को पौधाें से भर दिया है। उनकी कल हर किसी को हैरान करती है। खराब हो चुके हैलमेट, पर्स, मिक्सी जार, जूते जैसी चीजों में भी पौधे लगा दिए हैं। यह गार्डन  आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जो भी उनके घर के बाहर से जाता है तो सेल्फी जरूर खींचता है।

read also: कभी नहीं मरने वाले 5 पौधे, किसी भी कंडीशन और मौसम में रहेंगे जिंदा

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *