WhatsApp Group Join Now

हर बार वैक्सिंग करवाने के लिए पार्लर जाना मुमकिन नहीं होता है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं घर पर ही वैक्सिंग कर लेती हैं। लेकिन अगर आप घर पर खुद से वैक्सिंग कर रही हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। वैक्स के गलत तरीके अपनाने से यह नुकसानदेह हो सकता है।

त्वचा साफ होने के बाद ही वैक्स करें अप्लाई

वैक्स से पहले त्वचा को साबुन से धो लें फिर सुखाकर वैक्सिंग करें। एक हाथ में बाल अलग-अलग दिशा में हो सकते हैं। इसलिए बालों की बढ़त की दिशा देखकर वैक्स लगाएं। जानकारी के अभाव में लोग गलत दिशा में वैक्सिंग कर लेते हैं। इससे त्वचा पर रैशेज पड़ जाते हैं और बालों की ग्रोथ भी उल्टी दिशा में हो जाती है। वैक्सिंग से पहले त्वचा पर किसी प्रकार का तेल, मॉइश्चराइज़र, क्रीम आदि नहीं लगी होनी चाहिए। इनके लगे होने पर वैक्स ठीक से नहीं हो पाती।

उचित दिशा जानकर ही लगाएं 


पहले वैक्स को कोहनी पर या कलाई के छोटे भाग पर लगाकर देखें। वैक्सिंग के दौरान बालों को जड़ से खींच लिया जाता है। लेकिन ऐसा करने से त्वचा पर तनाव पड़ता है, वहीं बार-बार वैक्स कराने से त्वचा में सूजन या फिर रैशेज भी हो सकते हैं। इसलिए बार-बार वैक्स न कराएं, बल्कि 2 वैक्सिंग के बीच कम से कम 2 हफ्ते का गैप जरूर रखें।

त्वचा पर सीधे न लगाएं गर्म वैक्स

 

गर्म वैक्स लगाने से त्वचा जल सकती है और रैशेज होने के साथ ही त्वचा के रंग पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए वैक्स को गर्म करने के बाद सीधे न लगाएं। बार-बार वैक्सिंग करने से उस जगह की त्वचा छिल सकती है। एकाध बाल रह गया है तो उसे धागे या प्लकर से निकाल लें। पूरी तरह बाल न निकलने पर कई-कई बार वैक्स लगाकर निकालते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *