आज हम सभी की जिंदगी का स्मार्टफोन एक अहम हिस्सा बन चुका है। पूरा दिन न जाने कितनी बार हम फोन का यूज का करतें हैं। हमारी सारी डिटेल मोबाइल में सेव रहती है। लेकिन अगर हमार स्मार्टफोन गलती से फोन गुम या चोरी हो जाए तो आपकी एक लापरवाही आपका पूरा बैंक अकाउंटस खाली कर सकती है। डिजिटल के युग में आजकल सब लोग अपने मोबाइल में बैंक की डीटेल रखतें हैं। सभी ऑनलाइन पैमेंट करते और अलग अलग ऐप्स का प्रयोग करते हैं। स्मार्टफोन चोरों के लिए इन वॉलेट तक पहुंचना इतना मुश्किल नहीं है। फोन चोरी होने पर आपकी एक सावधानी आपको हैकर से बचा सकती हैं। यदि आपका फोन खो जाता है तो इस स्थिति में आप फोन या उसके डेटा का गलत इस्तेमाल होने से रोक सकते हैं। ऐसे में आप कैसे अपनी बैंक डिटेल्स की सुरक्षा कर सकते हैं इसके बारे में जानें….
सभी मोबाइल वॉलेट्स को ब्लॉक कर दें
आपका सिम कार्ड और मोबाइल ऐप साथ-साथ चलते हैं, क्योंकि रजिस्टर्ड नंबर पर OTP के बिना कोई भी ट्रांसफर नहीं हो सकता है। फोन चोर आपके बैंक डिटेल्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं इसलिए बैंक सर्विसेज को उस समय बंद करवा देना बहुत जरूरी है। मगर जैसे ही फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो दोनों को ब्लॉक कर देना चाहिए। ऑनलाइन और मोबाइल मोबाइल वॉलेट्स ने बहुत सारे कामों को सरल कर दिया है। लेकिन अगर आपका फोन गलत हाथों में पहुंच जाता है तो मोबाइल वॉलेट महंगे साबित हो सकते हैं। संबंधित ऐप के हेल्प डेस्क से संपर्क करें ।
यह भी पढ़ें- एप की मदद से किराए पर बॉयफ्रेंड खरीद रही लड़कियां
मोबाइल बैंकिंग को करवाएं ब्लॉक
सबसे पहले फोन खो जाने पर नंबर का िमसयूज न हो। सिम कार्ड को ब्लॉक करने का मतलब फोन पर हर उस ऐप को ब्लॉक करना है जिसे OTP के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। आप हमेशा नए सिम कार्ड पर वही पुराना नंबर दोबारा जारी करवा सकते हैं। इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन आपकी गोपनीयता और मोबाइल वॉलेट कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं। किसी कारण से अगर स्मार्टफोन गुम या चोरी हो गया है तो मोबाइल बैंकिंग सर्विस को सबसे पहले आप बंद करवाएं। सबसे पहले आप जिस भी बैंक में आपका खाता है उसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें और कुछ जानकारी देकर तुरंत मोबाइल बैंकिंग को बंद करवा दें। तुरंत निकटतम पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाएं और एक एफ आई आर की कॉपी अपने पास रख लें