WhatsApp Group Join Now

Less space gardening: शहरों में बागवानी का क्रेज बढ़ रहा है। घर में सैकड़ों पौधे रखे जाते हैं। स्थिति इतनी है कि लोगों के यहां पौधे रखने के लिए जगह ही नहीं बची है। इसके बावजूद लोगों का गार्डनिंग करना जारी है। लोगों की सबसे बड़ी टेंशन है कि वह अपने पौधों को कहां रखें।
इस लेख में हम आपकी टेंशन को खत्म करने वाले हैं। क्योकि हम आपको ऐसे आइडिया देंगे। जिनकी बदौलत आप कम जगह में अपने पौधों के लिए ज्यादा जगह (Less space gardening) बना पाएंगे। हम आपको एक ऐसी गार्डनर से मिलवाएंगे जिन्होंने बाल्कनी में गार्डन बनाया है। छोटी सी बाल्कनी में 1000 से ज्यादा पौधे रखे हैं। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है। 

1000 से ज्यादा पौधे

गार्डनिंग एक्सपर्ट खुशी का कहना है कि उन्हें बचपन से पौधे लगाने का शौक था। उनकी शादी दिल्ली के नागलोई क्षेत्र में हुई। जहां उन्होंने बाल्कनी में अपने गार्डन का विचार किया। लेकिन यह काफी छोटी बाल्कनी थी। जिसके बाद उन्होंने कई तरकीब लगाई। जिसके बाद इस छोटी बाल्कनी में 1000 से ज्यादा पौधे हैं। इस सीजन भी वह और पौधे बढ़ाने वाली हैं।

दीवार पर पौधे(wall gardening)

खुशी ने पौधों की जगह को मैनेज करने के लिए वॉल गार्डनिंग शुरू की। एक ही दीवार पर 200 से ज्यादा पौधे हैं। खुशी का कहना है कि जिनके पास जगह नहीं होती उनके पास एक दीवार जरूर मिल जाती है। आप दीवार पर कई प्लांटर्स की मदद से पौधे लगा सकते हैं। 

हैंगिग गार्डन( Hanging Garden)

कम जगह में ज्यादा पौधे लगाने के लिए हैंगिंग गार्डन अच्छा विकल्प है। इस दौरान आप बिना किसी स्पेस के पौधों को लटका देते हें। बाजार में बहुत से हैंगिंग प्लांटर्स व बकेट मिलते हैं। जिन्हें सरिया या किसी हुक के जरिए टांग दिया जाता है। इनमें काफी अच्छे से पौधे बढ़ते हैं। 

वर्टिकल गार्डन (vertical garden)

creative-fencing-vertical-gardening-shoe-organiser

खुशी ने बताया कि अगर आपके पास जगह की कमी है तो आप वर्टिकल गार्डनिंग करें। स्टैंड्स पर प्लांट्स रखें। उसके साइड में उससे ऊंचा स्टैंड रखें। जिस पर पौधे लगाएं। यानि आप सीढ़ीनुमा स्टैंड बनाकर स्पेस को मैनेज कर सकते हैं। अधिक से अधिक पौधे लगा सकते हैं। 

कबाड़ से जुगाड़ करें (scavenge from junk)

घर की वेस्ट चीजों में पौधों को लगाना चाहिए। बाजार से खरीदे जाने वाले गमलों का साइज काफी बढ़ा होता है। सभी पौधों को बड़े गमले की जरूरत नहीं होती है। खुशी ने अपने गार्डन में बहुत से पौधे खराब हो चुके जूते, कप, मिक्सी के जार, फिल्टर, मटकी आदि में लगाए हैं। इस तरह कम जगह में, फ्री के गमले में पौधे लगाए जा सकते हैं। 

वीडियो में देखें

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *