WhatsApp Group Join Now

महिला और पुरुष सिक्के के दो पहलु है। दोनों एक-दूसरे के बिना अधुरे। दोनों का रिश्ता खुबसूरत हो जाता है, जब दोनों की सोच मिल जाती है। दोनों जब एक दूसरे को समझते हैं तो रिश्ता और भी प्यारा हो जाता है। हालांकि कमी हर इंसान में होती है। कमियों के साथ किसी को एक्सपट करना ही रिश्ते में सबसे बड़ी चुनौती होती है। आज अपनी बात में हम पुरुषों से जानते हैं, कि महिलाओं की कौन सी आदते उन्हें ज्यादा परेशान करती है। हालांकि जब पति से पत्नी की कमी पूछी जाएगी, तो उसे कमी ही कमी नजर आएगी।

देर रात तक रील्स देखना

पत्नी जब देर रात तर फोन चलाती रहती है, तो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। मेरी पत्नी बहुत देर तक फोन चलाती रहती है, इंस्ट्राग्राम पर रील्स देखती रहती है। रात को देर से सोने की वजह से सुबह उठने में भी लेट कर देती है। फिर गलती होने पर अपनी गलती कभी नहीं मानती।  अगर थोड़ा कुछ बोल भी देता हूं, तो मुंह फूला कर बैठ जाती है। मुझे मेरी पत्नी की ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती। नवीन कुंडू, रोहतक

कुछ नहीं कहकर हर बात टाल देना अखरता है

बहुत बार पत्नी गुस्से में होती है। घर में कुछ बात हो जाती है, तो मेरे बार-बार पूछने पर भी वो बताती नहीं है कि क्या हुआ है। मुंह फूला कर बैठी रहती है। मेरे बार-बार पूछने पर वो उसका कारण नहीं बताती। कुछ नहीं है कहकर टाल देती है। पत्नी का कुछ नहीं कहना बहुत अखरता है। मयूर शर्मा, रोहतक

दोस्तों के साथ होने पर फोन करना करता है परेशान

जब में ड्युटी पर से काफी दिनों बाद आता हूं, तो कुछ समय के लिए दोस्तों के पास चला जाता हूं। दोस्तों के पास जाने पर मेरी पत्नी मुझे बार-बा फोन करके परेशान करती है। वो फोन करके ये पूछती रहती है कि आप कितनी देर में आओगे? कहां हो? हालांकि मेरी पत्नी को पता होता है, मैं दोस्तों के साथ बाहर गया हूं। गुलाब सिंह, सिवानी

ये भी पढ़े-पति की मदद पाने के लिए महिलाएं अपनाएं इन तरीकों को

हर बात पर रोकर दिखाती है बीवियां

बिना बात के नाराज होना और फिर खुद ही रोने लगना ये मेरी पत्नी में बहुत बुरी आदत है। दिनभर काम करके बंदा थका-हार घर लौटता है। आते ही पत्नी का कलेश शुरू हो जाता है। बात-बात पर टोका-टोकी करना भी बहुत बुरी आदत है। फिर कुछ बोल देता हूं, तो लड़ने को तैयार रहती है और गुस्से में हर बात का उल्टा जवाब देती है। पति-पत्नी का रिश्ता होता ही ऐसा है। पर जो भी हो प्यार तो इंसान अपनी पत्नी से सबसे ज्यादा ही करता है। नितिन, हिसार

शांपिग नहीं करवाने पर पत्नी का ड्रामा करना

पत्नी को जब शांपिग पर नहीं लेकर जाता, तो वो बहुत ड्रामा करती है। पूरा घर सिर पर उठा लेती है। मुझे अपने दोस्तों से भी बात नहीं करने देती। खाना भी टाइम पर नहीं देती। शांपिग नहीं करवाने का गुस्सा  वो ये सब करके उतारती है। जो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। कभी-कभार ड्रिंक कर लेता हूं तो मेरी घर में एंट्री बैन हो जाती है। संजय वधवा, हिसार

पत्नी का नॉनस्टॉप बोलना

बहुत बार पत्नी नॉनस्टॉप बोलती ही रहती है। उसका यूं बड़बड़ाना मुझे अच्छा नहीं लगता। उसे कोई चीज नहीं दिलाता हूं तो वो गुस्सा करती है। हर वक्त मुझे ताने मारती रहती है। अपनी पत्नी की ये हरकत मुझे अच्छी नहीं लगती। अमित शर्मा, महम

ये भी  पढ़े-महिलाओं की जुबानी समझिए पुरुषों की कौन सी आदतें उन्हें करती हैं सबसे ज्यादा परेशान

ये भी पढ़े-जानिए क्यों महिलाओं को घर में सुरक्षित माहौल की है जरूरत

WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *