WhatsApp Group Join Now

Hobby of gardening-नौकरी पेशा करने वाले लोग काम की आपाधापी में बिजी रहते हैं। ऐसे लोग बागवानी करना तो चाहते हैं, लेकिन समय का अभाव उनको रोक देता है। आपके साथ भी ये समस्या है तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स के माध्यम से आप बागवानी भी कर पाएंगे और अपनी नौकरी भी। चलिए जानते हैं काम के साथ आपको बागवानी का शौक कैसे पुरा करना है?

काम के साथ ऐसे करें बागवानी का शौक पुरा (This is how you can fulfill your hobby of gardening along with work)

व्यस्त दिनचर्या में लोग गार्डनिंग के शौक को भूल जाते हैं। बहुत से लोगों को अच्छा लगता है पौधे लगाना उनकी केयर करना। लेकिन समय जिम्मेदारियों का होता है, तो शौक को दबा लेना उचित समझते हैं। आप अपने घर की जिम्मेदारियां तो बागवानी के शौक को दबा कर निभा लेते हैं, लेकिन प्रकृति के रखरखाव की जिम्मेदारी भूल जाते हैं। आपको दोनों जिम्मेदारियां साथ लेकर चलनी है, इसके लिए कुछ टिप्स आपकी मदद करेंगे। 

बता दें कि आप अपने भागदौड़ भरी जिंदगी में भी बागवानी के लिए कुछ पल निकाल सकते हैं। ये बहुत सुकुन देने वाला काम है। आप एक बार इसको करेंगे, तो आपको मजा आएगा। नेचर के लिए आपकी जिम्मेदारी बनती है, जिसको आपको समझना होगा और थोड़ा समय बागवानी के लिए निकालना होगा। 

काम के साथ बागवानी के शौक को मेनेज करने के टिप्स (Tips to Manage Gardening Hobby with Work)

  1. कम रखरखाव वाले पौधे जैसे-पोथोस, जेड, स्नेक आदि सक्यूलेंट प्लांट चुनें। 
  2. एक साधारण से लेआउट का गार्डन तैयार करें और उसपर टिके रहें। 
  3. आप कंटेनर गार्डनिंग को चुनें, ये बेस्ट ऑप्शन है। 
  4. स्मार्ट बागवानी उपकरणों का प्रयोग आपके काम को आसान कर देगा। 
  5. स्वचालित सिंचाई प्रणालियाँ, जैसे ड्रिप सिंचाई, आपके पौधों को कुशलतापूर्वक पानी दे सकते हैं। 
  6. छोटी शुरूआत करें, ऐसा बगीचा न बनाएं, जिसमें ज्यादा समय खपत हो। 
  7. योजना बनाकर छुट्टी वाले दिन बगीचे के काम करें। 
  8. कम पानी में जीवित रहने वाले पौधों को चुनाव बेहतर हो सकता है। 
  9. समय पर रखरखाव के लिए आप माली भी बुला सकते हैं। 
  10. मौसम के अनुसार अपने बागवानी कार्यों का कैलेंडर तैयार करें। 
  11. बागवानी करना एक सुकुन भरा काम है, इसको तनाव के रुप में न लें। 
  12. एक डॉक्टरी गतिविधी के रुप में आप बागवानी को ले सकते हैं। 

ये भी है जरुरी-

– Epsom salt-गार्डन में जादु बिखेर देगा एप्सम सॉल्ट, ग्रोथ रुकने पर ऐसे करें इस्तेमाल

Soil tips- मिट्टी में जान होगी तभी पौधों में जान आएगी, जानिए इसको ताकतवर बनाने का तरीका

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *