WhatsApp Group Join Now

होंडा भारत में 29 मार्च को अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपनी रणनीति की घोषणा करेगी, जबकि टीवीएस के भी बिल्कुल नए मॉडल के निकट भविष्य में आने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हाल के सालों में कई गतिविधि देखी जा रही है और ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसे नए स्टार्ट-अप के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मदद मिली है।

टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर

वर्तमान में टीवीएस मोटर कंपनी एकमात्र आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश करती है। ब्रांड के सीईओ ने अगले दो साल में विभिन्न सेगमेंट में लाइनअप का विस्तार करने की योजना को  व्यक्त कर दिया है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की आगामी रेंज की पावर 5 kW से 25 kW के बीच होगी।

लड़कियों के लिए स्पेशल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है टीवीएस

लगभग तीन दशक पहले, स्कूटर को पुरुष प्रधान माना जाता था, पर ‘स्कूटी’ के लांच के साथ ही एक अभूतपूर्व परिवर्तन देखा गया। टीवीएस मोटर कंपनी ने स्कूटी को 1993 के आसपास पेश किया था। इसके साथ ही टीवीएस पहली ऐसी कंपनी बन गई, जिसने खासतौर पर लड़कियों के लिए दो पहिया वाहन बाजार में उतारा था।

चोरी नहीं होता स्कूटर

होंडा ने एक्टिवा 6जी को नई एच-स्मार्ट (H-Smart) तकनीक के साथ लॉन्च किया है। एक्टिवा में एंटी-थेफ्ट अलार्म का फीचर शामिल है। स्कूटर को कहीं पार्क करते समय बार-बार लॉक चेक करने की जरूरत नहीं होती। इस स्कूटर से दो मीटर दूर जाते ही, स्कूटर ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगा। चाबी के दो मीटर रेंज में आने के बाद ही स्कूटी को अनलॉक किया जा सकता है। नया एक्टिवा 125 पहले से भी ज्यादा स्मार्ट हो गया है। यह स्मार्ट-की फीचर पाने वाला सेगमेंट का पहला स्कूटर है। यह एक डिजिटल मीटर है जो आपको आपकी राइड के दौरान रियल टाइम अपडेट देता है। ये सभी एक्टिवा 110cc एच स्मार्ट फीचर के सभी फीचर्स इस एक्टिवा में भी शामिल किए हैं।

read also: Zelio Eeva ईवी एक बार चार्ज करने में दौड़ेगी 120 किलोमीटर

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *