गुड़हल का फूल हर कोई पसंद करता है। खासतौर पर गार्डनर अपने बगीचे में गुड़हल का पौधा जरूर लगते हैं क्योंकि यह कम ही समय में बहुत ज्यादा फूल देने का काम करता है। इसके साथ ही आजकल बहुत सी नर्सरी में हाइब्रिड गुड़हल के फूल पौधे भी मिलते हैं। इनकी खास बात होती है कि बहुत ही कम हाइट में इन पर फूल आना शुरू हो जाते हैं। देखने में यह बहुत खूबसूरत लगते हैं।
इसके साथ ही अब बहुत सारे रंगों में भी गुड़हल के फूल आते हैं। इन दिनों ग्राफ्टिंग के जरिए मल्टी कलर का गुड़हल भी तैयार किया जा रहा है। लेकिन बहुत सारे लोगों की यह समस्या होती है कि उनके गुड़हल के फूल पर पत्तियां पीली पड़ जाती है। जिसकी वजह से पौधा बीमार हो जाता है और पौधे पर अधिक संख्या में फूल नहीं आते हैं।
इस समस्या के समाधान के लिए बहुत सारे लोग केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से एक बार तो यह समस्या ठीक हो जाती है लेकिन हम जाने अनजाने में जहर युक्त गार्डनिंग करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में आज इस लेख में हम ऐसी चीज बताएंगे जिसके जरिए आप ऑर्गेनिक तरीके से समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके गुड़हल के पौधे पर लाखों की संख्या में फूल आएंगे।
एक चम्मच चाय पत्ती डालें
वैसे हर एक पौधे के लिए चाय पत्ती जादुई काम करती है लेकिन गुड़हल के पौधे पर यह खास तौर पर काम आती है। अगर आप चाय की पत्ती के साथ एक चम्मच एप्सम साॅल्ट यानी कि मैग्नीशियम सल्फेट का प्रयोग करते हैं तो आपका गुड़हल का पौधा कुछ ही दिनों में फूलों से भर जाएगा। लेकिन याद रखें कि चाय पत्ती के साथ एप्सम सॉल्ट डालें। यह मैग्निशियम सल्फेट होता है।
चाय पत्ती डालने का तरीका
पौधे पर चाय पत्ती का जल्दी से प्रभाव देखने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी लें। इसमें एक चम्मच चाय पत्ती डालें। इसे उबाल लें। अब इसे ठंड होने दें। ठंडा होने के बाद इसमें एक लीटर पानी और मिला दें। इसमें एक चम्मच एप्सम सॉल्ट डाल दें। अब इसे पौधो में डाल दें। इसे पौधे में एक महीेने के भीतर दोबारा डाल दें।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में गार्डन की केयर करने के 10 टिप्स, पौधे रहेंगे हरे-भरे
इसे भी पढ़ेंघर पर मिनटों में तैयार करें फ्री में NPK, पौधों की ग्रोथ होगी जबरदस्त