Hibiscus care- मानसून शुरु हो गया है। ये मौसम कई समस्याएं बागवानों के लिए लेकर आया है। इस मौसम में कीटों का आक्रमण, गार्डन में बीमारियां, फगंस, पानी का भरना सब नार्मल है। लगभग बागवान इस समस्या से जुझता है।
मौसम है और ये तो बदलते रहते हैं, लेकिन आपको पौधों की केयर करने की आदत नहीं बदलनी है। आज हम आपके लिए अंडे के छिलके और गुड़ से बनने वाली ऐसी स्पेशल खाद लेकर आए हैं, जो गुड़हल की हर डाली को फूलों से लदा देगी।
गुड़हल के लिए स्पेशल खाद ऐसे बनाएं (Make special fertilizer for hibiscus like this)
बहुत से लोग, जो बागवानी करते हैं वो खुद खाद बनाना पसंद करते हैं। हालांकि बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो मार्केट में मिलने वाले खादों का प्रयोग पौधों में करते हैं। अगर आप खुद पौधों के लिए खाद तैयार करते हैं, तो सच में आप पौधों से प्यार करते हैं। आप अपने हाथ पौधों का भोजन बनाने के लिए गंदे कर सकते हैं। ये सुकुन भरा काम है।
खाद बनाने की विधि (Method of making compost)
- 4-5 अंडे के छिलके
- 1/2 कप गुड़
- एक लीटर पानी
सबसे पहले आपको अंडे के छिलकों को धोकर अच्छे से सूखा लेना है। सूखने के बाद इनको छोटे हिस्सों में तोड़ लेना है। इसके बाद आपको एक पतीले में पानी लेना है और इसमें गुड़ डालकर उबाल लेना है। गुड़ वाले पानी में पूरी तरह से उबाल आने पर बंद करके इसे ठंडा होने दें।
ठंडा होने के बाद आपने जो अंडे के छिलके छोटे हिस्सों में काट रखें है वो डालते जाएं और चम्मच या स्टिक से मिलाते जाएं। अब इस सारे घोल को किसी एयरटाइट बर्तन में बंद करके 15 से 20 दिन धूप में रखें। 2-3 दिन में इस मिश्रण को आपको हिलाना जरुर है। इसमें मिट्टी जैसी गंध आने लग जाए, तो समझना गुड़हल के लिए खाद रेडी है।
गुड़हल के पौधे में खाद देने का तरीका (Method of giving fertilizer to hibiscus plant)
- आप 15 से 20 दिन के अंतराल में ये खाद पौधे को दें।
- पौधे की जड़ों में ये खाद आपको डालनी है।
- पौधों में ये खाद डालते समय आप इसमें नीम का तेल एड कर सकते हैं।
- ध्यान रहे आपको ये खाद पौधों की पत्तियों और तनों पर नहीं डालनी है।
- आप इसमें पानी मिलाकर गमले की मिट्टी में डालें।
ये भी है जरुरी-
कटिंग लेने से लेकर लगाने के बाद तक की सारी जानकारी, न सड़ेगी न सूखेगी जानिए
Benefits of gardening- बुढ़ापे में लाठी छोड़ लें गार्डनिंग का सहारा, 99 % बीमारियां हो जाएंगी छूमंतर
Gardening tips- बारिश से पहले गार्डन के लिए जरुरी और सिंपल ट्रिक,जरुर अपनाएं