WhatsApp Group Join Now

Hibiscus care -गुड़हल प्लांट हर घर में होता है। ये प्लांट काफी सुंदर फूल देता है।इस प्लांट का धार्मिक महत्व भी बहुत है। कई लोग वास्तु के अनुसार इसे घर में लगाते हैं, ताकि सुख समृद्धि बनी रहे। गुड़हल(hibiscus) पर कई रंगों में फूल खिलते हैं। ये प्लांट आपके घर में है और फ्लावरिंग नहीं कर  रहा है, तो आपको ये आर्टिकल पढ़ने की जरुरत है। आज हम आपको गुड़हल प्लांट(hibiscus Plant) कलियां किस वजह से गिराता है इस बारे में जानकारी देंगे।

तीन कारणों से होती है गुड़हल में कलियां गिरने की समस्या(The problem of buds falling in hibiscus occurs due to three reasons)

आपके घर में गुड़हल का प्लांट है और इसपर फूल नहीं आ रहे हैं तो आप परेशान हो जाते हैं। गुड़हल का प्लांट फूल बनाने से पहले ही कलियां गिरा रहा है,तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आपका प्लांट कई कारणों से कलियां गिराना शुरु कर देता है। फूल में कई बार कई चीजों की कमी और जरुरत ये संकेत देती है। नीचे कुछ कारण और समाधान बताए गए हैं, जो आप गुड़हल प्लांट पर आजमा सकते हैं।

पौधे को रिपॉटिंग की है जरुरत(The plant needs repotting)

गुड़हल प्लांट जब कलिंया गिराना शुरु कर दें, तो आपको समझ जाना है कि आपके गमले की मिट्टी पुरानी हो गई है। ये पहला कारण है जिसपर आपको गौर फरमाना है। अगर आपने पौधे की अभी रिपॉटिंग की है, तो दूसरे कारण पर जाइए। अगर रिपॉटिंग नहीं की है, तो कारण मिट्टी का नहीं बदले जाना हो सकता है।

मिट्टी पुरानी होने पर जड़े ज्यादा नहीं बन पाती है। गर्मियों में पहले पुराने पौधे को रिपोट करना जरुरी है। पौधे को ज्यादा विकास की जरुरत होती है, तो नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम कैल्शियम, मैग्नीशियम और सल्फर को अवशोषित करती है। इन सभी पोषक तत्वों की कमी से पौधे का विकास बाधित होता है। इसलिए रिपोटिंग करके सभी पोषक तत्वों की कमी पुरी कीजिए।

2.पौधे में सूक्ष्म तत्वों की कमी होना(deficiency of trace elements in plants)

गुड़हल प्लांट पर कलियां फूल बनने से पहले ही गिर रही हैं, तो आपको ध्यान देना है कि पौधे में किस चीज की कमी है। आपने हाल ही में रिपॉटिंग भी कर ली और पौधा फिर भी कलियां गिरा रहा है, तो दूसरा कारण सूक्ष्म तत्वों की पौधे में कमी हो सकता है। फाइबर रुट्स में कमी आ जाती है और सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे लोहा, जस्ता, तांबा, मैंगनीज आदि की मात्रा प्रभावित होती है।

3.तापमान ज्यादा होना(high temperature)

गर्मी का मौसम पौधों के लिए तनाव भरा होता है। हालांकि गुड़हल का प्लांट गर्मियों में ग्रो करता है, लेकिन ज्यादा गर्मी इसको परेशान कर सकती है। अगर आपके यहां का तापमान ज्यादा बढ़ रहा है,तो ये कलियां गिरा सकता है। गमले की नमी जल्दी खत्म हो जाती है। इससे पौधा तनाव में आ जाता है। ज्यादा गर्मी है, तो दोपहर में इसे छाया में रखें और दो बार पानी जरुर डालें। पत्तियों पर भी पानी का छिड़काव 9-10 बजे सुबह करें।

गुड़हल के कलियां गिरानेपर करें ये  समाधान(Do these solutions if Hibiscus buds are falling)

सबसे पहला समाधान है मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करना। इसके लिए आप खाद मिलाकर पौधे की अच्छे से सावधानीपूर्वक रिपॉटिंग कर दें। इसके लिए दूसरा तरीका है,गमले में जहाँ तक जड़ें दिख रही हैं, वहाँ तक की सारी मिट्टी हटा दें।

अब पौधे को 1 दिन के लिए छाया लेकिन रोशनी में हवा लगने के लिए छोड़ दें और हल्का पानी दें। अगले दिन जो मिट्टी आपने निकाली है, उसे सूखाकर 40% मिट्टी या 40% ताजी मिट्टी में 60% गोबर की खाद, कुछ सूखे पत्ते और नीम की खली डालें और गमले में भर दें।

आप इसमें 2 ग्राम एप्सम साल्ट भी मिला सकते हैं। अब पौधे को 3 दिन तक तेज रोशनी में रखें। 3 दिन के बाद 2 दिन तक सुबह 10 बजे तक की धूप में रखें और फिर पूरे दिन की धूप में रखें साथ मे 2 ग्राम माइक्रो न्यूट्रीशन और ह्यूमिक एसिड भी घोल कर 1 दिन बाद दें।

ये भी है जरुरी-

Fruit Gardening: दिल्ली की छत पर उगाए 400 फलदार पौधे

Beautiful leaves plant-घर को रॉयल लुक देंगे सुंदर पत्तियों वाले पौधे

Ginger plant-गार्डन में अब लगाएं अदरक, ऐसे लेनी है ज्यादा पैदावार

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *