Health update: बहुत से लोग है,जो खाने की चीजों को न्यूजपेपर में लपेटकर खाते हैं। आपने देखा भी होगा या आप खुद भी ऐसा करते होगे रोटी से लेकर समोसा न्यूजपेपर में लपेटकर लाते हैं। अगर आप भी अपना लंच या खाने की कोई सामग्री न्यूजपेपर में लपेटकर ला रहे हैं, तो आप गंभीर बीमारियों को न्यौता देने का काम कर रहे हैं।
खाने की सामग्री न्यूज पेपर में लपेटकर खाने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हमें घेर लेती हैं, तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि न्यूजपेपर में खाने की चीजें लपेटकर खाने से क्या नुकसान होता है?
अखबार में खाना लपेटना है खतरनाक
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक अखबार प्रिंट करने के लिए जिस स्याही का प्रयोग होता है वो कई प्रकार के केमिकल से मिलकर बनी हुई होती है, जो हमारे लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं है। अखबार में भारी धातुओं के साथ सीसा और कई अन्य प्रकार के केमिकल मौजूद होते हैं, जो हमारी जान भी ले सकते हैं।
अखबार में हम खाने की कोई भी सामग्री खासकर के तेल वाली चीजें पैक करके लाते हैं, तो प्रिंट के दौरान इस्तेमाल हुई स्याही में मौजूद खतरनाक कैमिकल उससे चिपक जाते हैं, जो हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं।
अखबार में खाना लेपटकर खाने से होने वाले नुकसान
- पाचन तंत्र पर असर पड़ता है।
- ये जानलेवा साबित भी हो सकता है।
- पेट खराब हो सकता है या पेट में संक्रमण हो सकता है।
- इम्यूनिटी वीक हो जाती है।
- कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा हो जाता है।
- हार्मोनल संतुलन बिगड़ने का खतरा होता है।
- बच्चों और बुढ्ढों को अखबार में खाना लपेटकर देना बिल्कुल भी सेफ नहीं है।
- अखबार में मौजूद केमिकल पेट संबंधी कई बीमारियां का कारण बन जाते हैं।
Bilkul sahi baat hai