WhatsApp Group Join Now

किसान फसल पकने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है। किसान को जब भी उम्मीद होती है कि इस बार तो अच्छी फसल होगी। इंद्रदेवता अपना प्रकोप दिखाते हैं। शुरू कर देते हैं बेमौसम की बारिश, ताबड़तोड़ ओले और हवा भी अपना तांडव इन्हीं दिनों में आकर करती है, जब किसान फसल काटने वाले होते हैं। किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। हर छ महीने बाद इंतजार होता है फसल पकने का और फिर उस पर बेमौसम बारिश की मार किसानों का हौसला तोड़ देती है।

ओलों तले दबे अरमान

फसल बेचकर अच्छे पैसे आएंगे तो बहन की शादी करनी है, बेटी की स्कूल फीस भरनी है, मां को अच्छे अस्पताल में दिखाना है, भाई को हॉस्टल भेजना है, घर बनवाना है। ये सब सोचते-सोचते जब फसल अच्छी पक कर तैयार हो जाती है, तो मौसम का कहर बरसता है। कितने सारे अरमान ओलों के नीचे दब जाते हैं। गिरती फसल देखकर माथा पीटकर रह जाने और सब्र का घुंट पीने के अलावा किसान के हिस्से में क्या आता है।

कहर बनकर बरसे बदरा

पिछले तीन-चार दिन से कई हिस्सों में लगातर बारिश हो रही है। कहीं-कहीं पर ओले गिरने की खबर भी सामने आ रही है। खेतों में सरसों की फसल पूरी तरह से पककर तैयार है। और गेंहू की फसल पकने की कगार पर है। सरसों की तो कटाई भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में ये बिना मौसम की बारिश किसानों पर कहर बन कर बरस रही है।

“दो पैसे हाथ में आने की थी उम्मीद”

किसानों का कहना है कि इस बार लगा था कि फसल अच्छी होगी दो पैसे हाथ में आ जाएंगे तो अगली फसल के लिए अच्छी से तैयारी हो जाएगी, घर का खर्च भी अच्छे से निकल पाएगा। सर्दियों की रात में ठिठुर-ठिठुर कर पानी लगाते थे, लेकिन अब इस बारिश ने बुरा हाल कर दिया है। जब जरूरत थी तब तो बारिश हुई नहीं अब किस्मत पर रोने के अलावा कुछ भी नहीं बचता।

ये भी पढ़े- पशुओं का भी होता है Weekly Off, दूध देने सहित अन्य कामों की रहती है छुट्‌टी

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दरअसल मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। वैज्ञानिकों ने एक बार फसल न काटने की सलाह भी किसानों को दी थी। तेज बारिश और हवाएं चलने के कारण गेंहू की फसल टेढ़ी हो गई है। ऐसे ही लगातार बारिश होती रही तो किसानों को ज्यादा नुकसान होने वाला है।

तापमान में गिरावट

लगातार बारिश और ओलों के कारण एकबार फिर से ठंड का अहसास भी होने लगा है। बता दें कि तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। अचानक से मौसम में बदलाव हुआ था, जिसके बाद तेज गर्मी पड़ने लगी थी। बेमौसम की बरसात ने तापमान में कमी ला दी है। इस अचानक हुए मौसम के बदलाव से बहुत सारे लोगों की बीमार होने की खबर भी सामने आ रही है। आने वाले 10 दिनों तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *