खुले बाल रखना आज फैशन बन गया है। पार्टी में, विवाह समारोह में कोई भी कार्यक्रम हो लगभग महिलाएं खुले बालों के साथ ही दिखाई देती हैं। लेकिन ये महिलाओं के खुले बाल छोड़ने पर शास्त्रों में आपत्ति जताई गई है।
हिंदू शास्त्रों में बहुत सी ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका पालन करना शुभ बताया जाता है। कहा जाता है कि शास्त्रों में जो लिखा है उस हिसाब से जीवन जिया जाए तो सुख समृद्धि और बरकत होती है। ऐसा ही धर्मग्रंथों में महिलाओं को लेकर कई नियम बनाए गए हैं। इन नियमों मे कहा गया है कि महिला को हमेशा बाल बांधकर रखने चाहिए। खुले बाल छोड़कर मंदिर में नहीं जाना चाहिए और रात को खुले बाल छोड़कर सोना भी नहीं सोना चाहिए। हम जानते हैं इसके पीछे का कारण?
आखिर क्यों महिलाएं रात में नहीं रख सकती बाल खुले
बालों का खुलना दुख का प्रतीक
शास्त्रों में मानना है कि महिला को रात में कभी भी अपने बाल खोलकर नहीं सोना चाहिए। माना जाता है कि बाल खुले रखना दुख का प्रतीक है। आप बाल खुले छोड़ रहे हैं तो इसका मतलब ये नकारात्मकता फैला रहा है। शास्त्रों में उल्लेख है कि जब द्रौपदी का अपमान हो रहा था और कैकेयी कोपभवन में थी, तब दोनों को बाल खुले थे। बालों का खुला होना दुख का प्रतीक होता है।
जीवन में आती है नकारात्मकता
माना जाता है कि रात को बाल खुले छोड़कर सोना आपके जीवन में नेगेटिविटी को ला सकता है। रात के समय में नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा प्रभावी होती है। बाल खुले छोड़ने पर आप पर ये हावी हो सकती है। शास्त्रों में भी इसका जिक्र है। इससे आपके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है और जीवन में तनाव आ सकता है।
ये भी पढ़े-पैर पर पैर रखकर बैठना हो सकता है खतरनाक, छोड़ दें आदत
शनि दोष का कारण
माना जाता है कि जो महिलाएं बाल खुले छोड़ती हैं, उनका शनि गृह कमजोर हो जाता है। क्योंकि काला रंग शनि का प्रतीक है। शनि के कमजोर होने पर आपके जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।
बाल खुले नहीं छोड़ने के वैज्ञानिक कारण
बालों के टूटने की समस्या
वैज्ञानिक कारण से भी रात को बाल खुले छोड़कर सोना सही नहीं है। क्योंकि रात के समय तकिए के साथ घर्षण होने पर आपके बाल ज्यादा टूटने का खतरा होता है।
बाल उलझ जाते हैं
रात के समय बाल खुले छोड़कर सोने पर उलझ जाते हैं। उलझे हुए बालों को सुलझाना मुश्किल हो जाता है और ये ज्यादा टूटने लगते हैं।
बालों का कमजोर होना
रात को बाल खुले छोड़कर सोने पर आपके बाल कमजोर हो जाते हैं। इसलिए बेहतर यही है कि आप रात को सोते समय ढीली चोटी करिए या बाल अच्छे से बांध लीजिए। बार-बार बाल चेहरे पर आने से आपकी नींद भी खराब हो सकती है।
ये भी पढ़े-वीरवार को क्यों है घर में साबुन का प्रयोग वर्जित