WhatsApp Group Join Now

Orchid plant-ऑर्किड का फूल सबको भाता है। इसकी सुंदरता इसको अन्य फूलों से अलग करती है। आपने साज सजावट के रुप में इस फूल का प्रयोग बहुत देखा होगा। ये काफी सुंदर फूल है। इसकी खासयित ये है कि ये फूल पौधे पर 40 से 45 दिनों तक रहता है। अगर आप अपने गार्डन में ऑर्किड उगाने की सोच रहे हैं, तो काफी उमदा विचार है। इसको घर में आसानी से आप उगा सकते हैं। 

आज के इस लेख में जानते हैं कि आपको ऑर्किड कैसे उगाना है। आज हम आपको बिना मिट्टी के इस सुंदर फूल को लगाने का तरीका बताएंगे। बता दें कि ये काफी आसानी से आप अपने घर में लगा सकते हैं। 

ऑर्किड लगाने का तरीका

ऑर्किड फूल देखकर बहुत लोगों को भ्रम होता है कि ये नकली है। पर वास्तव में ये खूबसूरत फूल नेचुरल है। तमाम प्रकार के पौधे आप अपने गार्डन में लगाते हैं, लेकिन ऑर्किड लगाने के बारे में आपने कभी विचार नहीं किया होगा। आपको लगा होगा कि ये पौधा काफी केयर मांगेगा और पता नहीं ग्रो होगा या नहीं। लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिसे जानकर आप इसे आसानी से ग्रो कर सकते हैं। 

ऑर्किड उगाने के लिए आवश्यक चीजें

  1. पेड़ की मोटी छाल
  2. मॉस ग्रास
  3. ऑर्किड का पौधा  (ऑनलाइन मंगवा सकते हैं)।

ऑर्किड उगाने की प्रक्रिया

ऑर्किड को आप बिना मिट्टी के लगाएं। इसकी रुट्स  को हवा बहुत ज्यादा मात्रा में चाहिए होती है। आप किसी पेड़ की मोटी छाल लें और उसे हैंग करने के लिए ऊपर कील लगा दें। इसके बाद इसको पूरे तरीके से गीला करके आपको कुछ देर रख देना है।

कुछ देर बाद आपकोऑर्किड का पौधा लेना है और इसको छाल के ऊपर लगाना है। फिर आपको मॉस ग्रास गीला करके इसकी जड़ों पर फैला कर छाल से बांध देना है। इसपर पानी का स्प्रे कीजिए। इसकी जड़े अपने आप छाल पर फैल जाएगी। 

खाद देने का तरीका

  1. इसको ग्रोइंग सीजन में और फूल आने के समय खाद देनी होती है। 
  2. आप सुंतलित एनपीके फर्टिलाइजर इसमें डालें। 
  3. फर्टिलाइजर पानी में घोलकर पेड़ की छाल पर लगे आपके ऑर्किड को इसके अंदर 15 मिनट तक डीप कीजिए। 
  4. आप चाहें तो स्प्रे बोतल में डालकर पौधे की पत्तियों और जड़ों पर इसका छिड़काव कर सकते हैं। 

ऑर्किड के लिए अन्य टिप्स

  • आप गमले में इसे लगा रहे हैं, तो ज्यादा छेद गमले में करें। 
  • इस प्लांट को ज्यादा हवा की जरुरत होती है। 
  • इसको नमी में रहना ज्यादा पसंद है। 
  • इसको आप फिल्टर्ड रोशनी में रखें। 
  • डायरेक्ट धूप पौधे के लिए सही नहीं है। 
  • फूल आने पर इसके फूलों को पानी लगने से बचाना है। 
  • पेस्ट अटैक होने पर आप पेस्टीसाइड और फंगीसाइड का छिड़काव करें। 

ये भी है जरुरी- Aprajita- 3 दिन में सैकड़ों फूलों से लद जाएगी अपराजिता, ऐसे डालें बकरी के गोबर की खाद

1 या 2 नहीं गुड़हल पर हजारों की संख्या में आएंगे फूल, ऐसे डालें खाद

वीडियों में समझें लगाने का तरीका-

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *