WhatsApp Group Join Now

हेल्थ को बनाए रखने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। यह लाल चुकंदर बेशक आपका खून को बढ़ाने का काम करता है लेकिन यही चुकंदर पौधों को हरा भरा बनाने का काम करता है। मनी प्लांट के लिए यह चमत्कारी रूप में काम करता है।
इसीलिए ज्यादातर गार्डनर अपने मनी प्लांट को हरा भरा और चमकदार बनाए रखने के लिए चुकंदर के छिलकों का इस्तेमाल करते हैं। आज इस लेख में गार्डनिंग एक्सपर्ट सुनीता हमें बताएंगी कि वह कैसे चुकंदर के छिलकों का इस्तेमाल मनी प्लांट पर करती हैं।

चुकंदर के छिलकों का बायोएंजाइम क्यों है फायदेमंद

  • चुकंदर के छिलकों में विटामिन  व खनिज तत्वों का भंडार होता है
  • चुकंदर मिट्टी की संरचना में सुधार करता है
  • यह पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देता है
  • पौधों को पेस्ट अटैक से बचने का काम करता है
  •  पत्ते हरे भरे और चमकदार बनते हैं

पौधों में किस तरह करें प्रयोग

29_01_2023-beetroot_23312473

गार्डनिंग एक्सपर्ट सुनीता का कहना है कि आप चाहे तो चुकंदर के छिलकों का बायो एंजाइम बना सकते हैं। या फिर इन छिलकों के पानी का प्रयोग कर सकते हैं। वह अपने गार्डन में छिलकों के पानी का ही इस्तेमाल करती हैं। सुनीता बताती है कि इसके लिए आप चुकंदर के छिलकों को लें। एक प्लास्टिक की बोतल में उन छिलकों को बारीक काट कर डाल दें। उसके ऊपर 1 लीटर पानी भर दें। 8 से 9 दिन के अंदर पानी का रंग बिल्कुल बदल जाएगा। आप उसके बाद अपने मनी प्लांट के ऊपर इसका स्प्रे कर सकते हैं। यह पौधों के लिए बेहद फायदेमंद है

तैयार करें चुकंदर का बायो एंजाइम

  •  300 ग्राम चुकंदर के छिलके लें।
  • 100 ग्राम गुड़ लें।
  • दोनों सामग्री को 2 लीटर पानी में डाल दें।
  • एक प्लास्टिक की बड़ी बोतल में इस सामग्री को भर दें।
  • करीब 3 महीने तक इस बोतल को इसी तरीके से रहने देे्ं।
  • बीच-बीच में बोतल का ढक्कन खोलने रहें ताकि अंदर बनी गैस निकलती रहे।
  • 3 महीने बाद आप एक मग पानी में दो ढक्कन बायो एंजाइम डालें
  • पौधों पर स्प्रे करें या जड़ में डालें
  • महीने में एक से दो बार देना पर्याप्त रहेगा।

ध्यान रखने योग्य बातें

छिलकों को सीधे पौधों की जड़ों में ना डालें। इससे कीड़े लग सकते हैं। मिट्टी को नुकसान पहुंच सकता है। इससे फंगस लगने का डर रहता है। अधिक मात्रा में इसका प्रयोग ना करें। अगर कोई गंभीर समस्या पौधे में है तो विशेषज्ञ से सलाह लें।

इसे भी पढ़ें- पौधों की होगी दोगुनी ग्रोथ, सरसों की खली कैसे और कब डालनी है जानें

इसे भी पढ़ें- नींबू पर फल और फूल सेट करने के लिए डालिए 2 रुपये की ये चीज, पंसारी से मिलेगी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *