राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा 421 जिला गुरुग्राम के बैनर तले जिले के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक विरोध प्रदर्शन किया। माननीय जिला उपायुक्त महोदय के मार्फत माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम नायब तहसीलदार सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला महासचिव अशोक प्रजापति ने बताया की संघ, पिछले कई दिनों से प्राथमिक स्कूलों, प्राथमिक शिक्षकों व बच्चों से संबंधित लंबित मांगों को लेकर हरियाणा के सभी जिलों में मार्च माह के प्रत्येक सोमवार को ज्ञापन देता आ रहा है।
नहीं किया गया समस्या का समाधान
बलविंदर धारीवाल कोषाध्यक्ष और सुरेश मलिक जिला ऑडिटर ने बताया कि बार-बार विरोध प्रदर्शन करने पर और अपनी जायज मांगों को उठाने का सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। इससे पहले भी संघ ने राज्यस्तरीय दो प्रदर्शन किए इसमें अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा। परंतु शिक्षा मंत्री और माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आश्वासन के बाद भी आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया जो कि एक गंभीर विषय है। सरकार का अपने कर्मचारियों के प्रति भेदभाव का रवैया दिखाई दे रहा है।
शिक्षकों की समस्याओं को किया जा रहा है अनदेखा
किसी भी सरकार की कार्यकुशलता को दर्शाने का कार्य सरकारी कर्मचारी करते हैं और इस समय सभी कर्मचारी अपने अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। परंतु सरकार ने सभी कर्मचारियों को और उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रखा है। संघ की सदस्य शीला शर्मा ने बताया की सरकार ने वर्ष 2016 में प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर पहली बार राज्य में ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लागू की थी। आनन फानन में ट्रांसफर पॉलिसी में कई प्रकार की समस्याओं के रहते ट्रांसफर ड्राइव चला दिया। जिससे प्राथमिक शिक्षकों को एनीव्हेयर में दूर-दूर जाना पड़ा था। उस समय सरकार ने अपनी ट्रांसफर पॉलिसी का दम पूरे देश में भरा था। इसकी खूबियां बताते नहीं थक रहे थे लेकिन आज प्राथमिक शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव को चले हुए पूरे 7 साल होने वाले हैं। सरकार उनकी समस्याओं को दूर नहीं कर सकी।
इसे भी पढ़ें- यहां सायरन बजते ही बंद हो जाते हैं फोन
चिराग योजना को करें बंद
कई समस्याएं हैं जो कि सरकारी शिक्षा को पूरी तरह से खत्म करने पर तुली हुई हैं। जिसमें चिराग योजना, स्कूल मर्ज करना,अध्यापकों और स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण विद्यालय में बच्चों का ना ठहरना आदि बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जो सरकारी शिक्षा पर ग्रहण लगाने का कार्य कर रही हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा 421, माननीय मुख्यमंत्री महोदय से यही मांग करता है कि प्राथमिक शिक्षा को बचाने के लिए चिराग योजना को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। वर्ष 2017 में लगे प्राथमिक शिक्षकों को स्थाई जिला देना, 2017 वालो को एल०टी०सी० का लाभ देना, सभी प्रकार की पदोन्नति करना, सभी प्राथमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति करना और सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना था।