आज के दौर में लड़के-लड़किया लिव इन या अकेले रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लेकिन रोमांटिक कपल्स को देखकर सिंगल्स अपने आप को अकेला महसूस करने लगते हैं। कई पार्टियों, क्लबों, पब में सिंगल लोगों को एंट्री भी नहीं मिल पाती । अगर कोई सिंगल है और चाहता है कि कोई साथ में घूमे-फिरे , डेट करे व अकेलापन दूर करे तो अब परेशाान होने की जरूरत नहीं हैं । अब पैसे खर्च करके किराए पर बॉयफ्रेंड मिलने लगे हैं। अब चीन में अलावा भारत में एक ट्रेंड बहुत चल रहा है वो है एप से किराए पर बॉयफ्रेंड उपलब्ध कराना । एप पर अपना नाम, ई-मेल आईडी, जन्म की तारीख, शहर और मोबाइल नंबर रजिस्टर करके किराए पर बॉयफ्रेंड बुक हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- लव मैरिज के बाद बढ़ा Weekend marriage का ट्रेंड, शादी के बाद भी सिंगल का फील
The Better Date और ToYBoY नाम का पोर्टल शुरू
सुनने में आपको हैरानी हो लेकिन ये सच है। आपने आज तक किराए पर कार, मकान और कपड़े मिलने के बारे में सोचा था लेकिन अब किराए पर बॉयफ्रेंड मिलने भी पॉपुलर होता जा रहा है। पांच साल पहले चीन के शहर में एक शॉपिंग सेंटर ने वाइटैलिटी सिटी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर जिस लड़की के आप चाहे सिलेक्ट करके डेट पर जा सकते हैं। लेकिन अब भारत के मोहित चुरीवाला और आदित्य लखियानी ने बेंगलुरु के लोगों के लिए ‘The Better Date’ और ‘ToYBoY’ नाम का पोर्टल शुरू किया। इस एप पर के किराए पर बॉयफ्रेंड देने के सर्विस है। वैलनटाइंस डे के मौके पर इन एप पर यूथ की एक्टिविटी में तेजी देखी गई है।
एप के एक लाख से ज्यादा यूजर्स हैं
2018 में लॉन्च ऐप ‘Rent a Boy , Friend’ (RABF) एप पर लड़कियां बतौर बाॅयफ्रेंड को बुक करती हैं। गूगल प्ले स्टोर पर यह टॉप सर्चिंग एप बना हुआ है आज इस एप के एक लाख से ज्यादा यूजर्स हैं। एप का मकसद लड़कियों का अकेलापन दूर कर उन्हें डिप्रेशन से आजादी दिलाना है। इस एप पर अगर कोई लड़का पसंद आता है तो फिक्स मीटिंग पर सिलेक्ट करके पैमेंट करके अपनी पसंद के लड़के के साथ डेट पर जा सकते हैं। एप्स पर मॉडल, सेलिब्रिटी और आम लड़कों तक के साथ वक्त गुजारने के कई ऑप्शन हैं। ऐप की सर्विस लेने के लिए कुछ रकम देनी होती है। इसमें लड़कियों की फोन पर काउंसिलिंग भी की जाती है।