अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई जरूरी काम रह गया है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। क्योंकि अप्रैल के इस माह में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आज यानी एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2023-24 शुरू हो गया है। वहीं दूसरी और देश में अलग-अलग जगहों पर नौ दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस महीने की शुरुआत दो दिनों की छुट्टी के साथ हुई है।
पांच रविवार और दो शनिवार को भी बैंक बंद
एक अप्रैल को बैंक खातों की क्लोजिंग होगी और कल यानि दो अप्रैल को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा पांच रविवार और दो शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इस बार अप्रैल में अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फित्र सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। इस महीने अलग-अलग जगहों के हिसाब से 7 से 9 अप्रैल, 14 से 16 अप्रैल और 21 से 23 अप्रैल को तीन लॉन्ग वीकेंड हैं। वहीं 30 अप्रैल को रविवार है।
30 दिन के महीने में करीब 15 दिन बैंक बंद ही रहेंगे
अकाउंट क्लोजिंग के लिए 31 मार्च को देर रात 12 बजे तक देश के लगभग सारे बैंक खुले रहते हैं। इसलिए 1 अप्रैल को बैंक वालों को राहत देने के लिए बैंकों की छुट्टी रहती है। रविवार और शनिवार को मिलाकर कुल 30 दिन के महीने में करीब 15 दिन बैंक बंद ही रहेंगे। कर्मचारी चाहें तो वो अपनी लंबी छुट्टियां प्लान भी कर सकते हैं.।