WhatsApp Group Join Now

Gardening tips- बागवानी करना लगभग लोगों को पसंद आता है। बागवानी में आपको पूरा समय देना पड़ता है। बागवानों का ज्यादातर समय पेड़े पौधों के बीच बीत जाता है। हर बागवान ये सोचता है कि कुछ कमाल के हैक्स उनके पास हों, तो समय भी बच जाएगा और पैसे भी। बागवानी में समय और पैसे आपको कैसे बचाने हैं, इसकी जानकारी हम आपको देंगे। 

बागवानी में पैसे बचाने के लिए टिप्स (Tips to Save Money in Gardening)

बिना पैसे भी आप बागवानी कर सकते हैं। बहुत से लोग होते हैं, जो बागवानी में पैसा खूब पैसा खर्च करते हैं। इसके विपरित कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो बागवानी में पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बागवानी का शौक भी पूरा हो जाए और पैसे भी बच जाएं, तो नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं। 

  • सीडलिंग ट्रे की जगह आप अंडे की कार्टन में पौधे तैयार करें। 
  • आप ठंड में पौधों को बचाने के लिए पुराने कपड़ों का प्रयोग कर सकते हैं। 
  • गर्मी में पौधों को हाइड्रेट रखने के लिए प्लास्टिक की बोतल में आगे छेद करें और इसे उल्टा गाड़ दें। 
  • बोतल को पानी से भर दें, ऐसा करने पर धीरे-धीरे पानी का रिसाव पौधे में होता रहेगा। 
  • गमलों की जगह आप घर में वेस्ट पड़े डब्बे, प्लास्टिक की बोतल, बाल्टी, मटके आदि का प्रयोग करें। 
  • आप घर पर ही पत्तियों की खाद या किचिन वेस्ट से खाद तैयार करें। 
  • नर्सरी से पौधे खरीदने की बजाए, कटिंग से पौधे लगाने पर विचार करें।
  • खरपतवार को कम करने के लिए गीली घास की परत आप बना सकते हैं। 

बागवानों के समय को बचाएंगे ये हैक्स (These hacks will save the time of gardeners)

creative-fencing-vertical-gardening-shoe-organiser

  1. बागवानी के सभी उपकरणों को एक साथ रखें, इससे आपका समय बचेगा। 
  2. टूल शेड या गैरेज में उपकरण लटकाएं या एक टूलबॉक्स में स्टोर कर सकते हैं।
  3. कीट और बीमारी पौधों में ना लगे इसका निवारण पहले ही कर लें। 
  4. बगीचे को रोज साफ करें और पौधों की निगरानी करें। 
  5. आप सुबह जल्दी या देर शाम पौधों में पानी डालने का समय निश्चित करें। 
  6. हफ्ते में एक दिन पूरा अपनी बगिया को दें और इसके बारे में पहले योजना बनाएं। 
  7. स्थानीय जलवायु के अनुकुल पौधे लगाएं, इन्हें कम केयर की जरुरत होती है। 
  8. एक साथ कई पौधे आप लगा सकते हैं।

ये भी है जरुरी-

Aparajita plant -अपराजिता को हीरो से जीरो कर देंगी ये बीमारियां, जानिए लक्षण और बचाव

Kitchen gardening- किचिन गार्डनिंग के लिए कमाल के हैक्स, आपके हजारों बचाएंगे

Gardening tips-गार्डन में कभी नहीं पड़ेगी गुड़ाई की जरुरत, एक्सपर्ट ने बताया तरीका

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *