WhatsApp Group Join Now

Gardening tips- मानसून में तरह-तरह के जी-जिनावर हमारे घर में घुस आते हैं। इनमें से कुछ कीड़े ऐसे होते हैं, जो हानिकारक होते हैं। इस मौसम में कनखजुरे काफी बार आपके गार्डन में या घर में आ जाते हैं। देखने में ये बड़ा भयानक सा लगता है। इसको देखकर कई लोग डर जाते हैं। कहते हैं कि कनखजुरा आपकी स्किन के अंदर घुस जाता है। आपके गार्डन में भी ये डरावने दिखने वाले कनखजुरे आने लगें हैं, तो इनको भगाने के कुछ तरीके हम लेकर आए हैं। 

गार्डन से कनखजुरा भगाने के तरीके (Ways to get rid of centipedes from the garden)

बारिश के मौसम में अक्सर कई कीड़ों का गार्डन में घुस आना नार्मल है। जहां पर ज्यादा नमी लगती है, वहां भी ऐसे कीड़े घर कर लेते हैं। इनको भगाने के लिए आप कुछ आसान तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं। बगीचे में कनखजुरा होगा, तो आपको तमाम प्रकार की परेशानियां हो सकती हैं। इससे बेहतर आप इसको भगाने के इन तरीकों के बारे में जान लें।

लहसुन का करें प्रयोग (use garlic)

लहसुन नेचुरल पेस्टीसाइड है, जिसका प्रयोग आप कीटों को भगाने के लिए कर सकते हैं। गार्डन में कनखजुरा नजर आ गया है, तो लहसुन की कुछ कलियों को कुचलकर गार्डन में बिखेर दें। जहां आपको कनखजुरा दिखाई दें, उस तरफ लहसुन की कलियां कुचलकर डाल देने से ये भाग जाते हैं। आपको जब भी गार्डन में कनखजुरा या अन्य कोई कीट दिखाई दें, लहसुन का प्रयोग जरुर करें। 

सिरेक का प्रयोग (use vinegar)

सिरका का प्रयोग भी आप कर सकते हैं। सिरका नेचुरल पेस्टीसाइ़ड  की तरह काम करता है। आपको जहां भी कनखजुरा दिखाई दें, तो आप स्प्रे बोतल में इसका घोल तैयार कर छिड़क दें। ये आप गार्डन में छिड़क सकते हैं। इससे अन्य कीट भी भाग जाएंगे। इस तरह सिरके का छिड़काव आपकी मदद करेगा। 

खट्टे फलों के छिलके (citrus peels)

खट्टे फल जैसे -नींबू, किन्नू, संतरा आदि के छिलके भी इनको दूर रखते हैं। दरअसल खट्टे फलों के छिलकों में सिट्रिक एसिड होता है, जो बिच्छु और कनखजुरे जैसे जहरीले जीवों को दुर रखता है। खट्टे फलों के छिलकों को पानी में उबालकर इसका स्प्रे करें। आप खट्टे फल के छिलके गमलों के आसपास भी रख सकते हैं। 

तेजपत्ता करें यूज (use bay leaves)

किचिन में रखा ये मसाला भी गार्डन से कनखजुरों को दूर रखता है। तेजपत्ता कनखजुरों को भगाने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। कनखजुरे आपको दिखाई दें, तो आप तेजपत्ता रखें या पानी में उबालकर इसका स्प्रे करें। बता दें कि आपके गार्डन में नमी के कारण इस मौसम में कनखजुरों का आतंक बढ़ सकता है। 

ये भी है जरुरी-

घर का रद्दी अखबार गार्डन में डाल देगा नई जान, ऐसे करें प्रयोग

Hibiscus care-हर डाली फूलों से लद जाएगी, गुड़हल में डालें इन 2 चीजों का मिश्रण

Stevia Plant: गार्डन में उगाएं चीनी से 30 गुना मीठा स्टेविया प्लांट, कभी नहीं खरीदनी पड़ेगी चीनी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *