WhatsApp Group Join Now

Gardening tips-बारिश का मौसम शुरु हो गया है। इस मौसम में आपको गार्डन में काफी काम होने वाले हैं। गार्डन में आपको बारिश की तैयारी शुरु कर देनी है। अबकि बार ज्यादा गर्मी के कारण आपके गार्डन की रंगत थोड़ी फीकी हो गई होगी। अब आपकी बगिया महकने वाली है, क्योंकि बारिश आने वाली है। चलिए जानते हैं गार्डन में आपके गमले में पानी भर रहा है, तो कैसे ठीक करना है। आपको अपने फलदार पौधों को ज्यादा बारिश से कैसे बचाना आदि के बारे में सारी जानकारी। 

बारिश से पहले गार्डन को ऐसे करें तैयार (Prepare the garden like this before the rains)

Summer Rain

कई बागवानों ने अपने गार्डन को बारिश के लिए तैयार कर लिया होगा। कई बागवान थोड़े लेट भी चल रहे होगें। बारिश के मौसम में आपका गार्डन में काफी चेंज होने वाले हैं। जरुरी है कि आप इसका ख्याल रखें। चलिए कुछ टिप्स देते हैं, जो आपके बारिश के मौसम में काम आएंगे। 

  1. गर्मी में आपके प्लांट सूखे होगें,उनको हटा दें। 
  2. आप पौधों की हल्की कटाई छंटाई कर दें। 
  3. मल्चिंग आपने गर्मी में की थी वो भी हटा दें। 
  4. मल्चिंग नहीं हटाएंगे, तो फगंस लग जाएगी। 
  5. खरपतवार को हटाना जरुरी है। 
  6. सभी पौधों की हल्की गुड़ाई कर लें। 
  7. आप गोबर की खाद, सीवीड आदि फर्टिलाइजर दें। 

पौधों को फंगल संक्रमण से बचाएं (Protect plants from fungal infections)

बारिश के मौसम में पौधों पर फगंस लग जाना आम बात है। आपके ज्यादातर प्लांट ही फगंस के कारण खराब होते हैं। बारिश के मौसम में ये समस्या गंभीर होती है। जलभराव के कारण भी ये समस्या हो सकती है। आपको पौधों पर कीटों का आक्रमण भी इस मौसम में होता है। आपके पौधों को फगंस और कीटों से बचाने के लिए दो टिप्स है। 

नीम ऑयल का स्प्रे कीजिए (spray neem oil)

neem-oil-agricultural-pesticide-500x500-1 (1)

  1. सभी पौधों में नीम ऑयल का स्प्रे कीजिए। 
  2. इस समय कीट आपके पौधों पर हावी हो सकते हैं। 
  3. एक लीटर पानी में एक चम्मच नीम ऑयल और 8 बूंदे शैंपू की मिलाकर पौधों पर छिड़कें। 
  4. फलदार पौधों के तनों पर नीम ऑयल का लेप कर दीजिए। 

फंगीसाइड का स्प्रे कीजिए (spray fungicide)

  • आप किसी भी फंगीसाइड का स्प्रे सभी पौधों में करें। 
  • फंगल इन्फेक्शन से बचाने के लिए ये जरुरी है। 
  • आप इसको मिट्टी में जरुर मिलाएं। 
  • गुलाब के पौधे पर आपको फंगीसाइड का स्प्रे जरुर करना है। 

गमलों में पानी भरने पर क्या करें (What to do when pots fill with water?)

बारिश के मौसम में गमलों में पानी भरना एक चुनौती होता है। बहुत से गार्डनर इस समस्या से जुझते हैं। देखिए सबसे पहले तो जब पौधे लगाएं, तो ऐसी मिट्टी तैयार करें जो वेल ड्रेन हो। आप इसमें सेंड की मात्रा जरुर मिलाएं। आप गमलों में ज्यादा होल करें, ताकि पानी जल्दी और आसानी से निकलें। 

आपने ऐसा नहीं किया है और बारिश का मौसम आ गया है और आप गमले को उलटा करके पानी निकाल रहे हैं, तो ये गलत है। आप सबसे पहले तो ये नोटिस करें कि आपके कौन से गमले में पानी रुक रहा है। फिर उसका होल आपको चेक करना है। छोटे गमले का होल आप स्टिक की सहायता से खोल दें।

बड़ा गमला है, तो उसको थोड़ा टेढा करके पत्थर लगा दें। उसके बाद होल चेक करें और उनको खोलें। इसके अतिरिक्त जब पानी रुक जाए, तो आपको एक स्टिक लेनी है और गमले की मिट्टी में छेद करते रहना है, इससे पानी जल्दी निकलेगा। 

ये भी है जरुरी- Money Plant की चमकदार और बड़ी पत्तियों के लिए 17 टिप्स, जल्दी से फॉलो करें

Aprajita- 3 दिन में सैकड़ों फूलों से लद जाएगी अपराजिता, ऐसे डालें बकरी के गोबर की खाद

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *