WhatsApp Group Join Now

Gardening tips-घर में बागवानी करना किसी चुनौती से कम नहीं है। आपको कई प्रकार के कीटों का आंतक सहना पड़ता है। तरह-तरह के कीड़े कई बार पौधों के आसपास मंडराने लगते हैं। कई बार गमले की मिट्टी में कई कीटों का बसेरा हो जाता है, जिन्हें निकालना मुश्किल होता है।

गमले में लगे कीड़े आपकी पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। आज हम आपके लिए कुछ प्रभावी घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिससे गमले की मिट्टी में लगे कीड़ों से आपका पिंड छुड़ सकता है। चलिए जानते हैं क्या है वो होममेड तरीके, जो गमले में लगे कीटों का मिनट में सफाया कर देंगे ?

गमले की मिट्टी में कीड़े लगने पर अपनाएं ये ट्रिक्स

बहुत बार गमले में लगे कीड़े आपको परेशान कर देते हैं। ये कीड़े आपके पौधों को पूरी तरह से तबाह कर सकते हैं। लेकिन अब जब पौधे लगा लिए हैं, तो कीड़ों से क्या डरना। डरना नहीं, लेकिन थोड़ा घबराना जरुरी है। घबराहट होगी तभी तो इधर-उधर इनको भगाने के लिए उपायों की तलाश करोगे। नीचे कुछ घरेलू तरीके बताए गए हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप गार्डन के गमलों में लगे कीटों की सफाया कर सकते हैं।

1.नीम तेल का स्प्रे

नीम तेल के स्प्रे के बारे में तो हर कोई जानता है। ये नेचुरल कीटनाशक है, जो आपके पौधों से कीड़ों का सफाया करता है। जब गमले की मिट्टी में ये समस्या आ जाए तो आपको पानी में नीम ऑयल घोलना है और गमले की मिट्टी में इसको डाल देना है। ये उपाय आपका तुरंत समाधान कर देगा और कीड़े गायब हो जाएंगे।

2.नीम की पत्तियों का घोल

अगर आपके पास नीम तेल नहीं है तो आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सूखी पत्तियां है तो हाथ से रगड़कर गमलें डाल दें। अगर हरी पत्तियां है तो आप इसका पेस्ट बनाकर पानी में मिलाकर पौधे की मिट्टी में छिड़क दें। ये काफी कारगर उपाय है, जो आपकी हेल्प कर सकता है। नीम की पत्तियों में पानी को उबालकर भी ठंडा होने पर इसे मिट्टी में डाल सकते हैं।

3.हल्दी का करें प्रयोग

turmeric-spice-curry-seasoning-preview

गमले की मिट्टी में कीड़ों को भगाने के काम हल्दी भी कर सकती है। ये भी नेचुरल पेस्टीसाइड है, जो पौधों को हेल्दी बनाए रखने मे सहायक है। आप खुरपी की सहायता से पौधे की मिट्टी को हल्का-हल्का खोद लें। इसमें थोड़ी-थोड़ी हल्दी छिड़क दें। आप हल्दी को पानी में मिलाकर भी गमले की मिट्टी में डाल सकते हैं।

4.लहसून का प्रयोग करें

लहसून में भी एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। कीटों को मारने में ये उपयोगी साबित हो सकता है। आपको दस पंद्रह लहसून की कलियां पानी में उबालनी है और इस पानी को ठंडा होने पर मिट्टी में डालें। आप लहसून का पेस्ट बनाकर पानी में मिलाकर भी पौधों में डाल सकते हैं। ये आप चार से पांच दिन में हर रोज दें, कीड़े खत्म हो जाएंगे।

5.रेत का प्रयोग करें

अगर आपकी गमले की मिट्टी में कीड़े ज्यादा आ रहे हैं, तो आप एक लेयर रेत की इसपर बिछा सकते हैं। रेत कीटों को रोकने में मददगार साबित हो सकती है। रेत की तीखी सतहें कीड़ों को रेंगने से रोकती हैं। ये तरीका भी आप आजमाकर देख सकते हैं।

ये भी है जरुरी-

पौधों में ये एक गोली डालते ही नहीं पड़ेगी 5 दिन पानी की जरूरत

Hanging plants-गार्डन का लुक बदल देंगे ये हवा में झूलते 8 प्लांट

May vegetables-मई आ गई है, गार्डन में ये खास सब्जियां जरुर लगाएं

Leaf Mold Compost-सूखी पत्तियों से ऐसे तैयार करें पौधों के लिए बेस्ट कंपोस्ट

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *