WhatsApp Group Join Now

Gardening Tips: ये बारिश का मौसम जितना सुहावना लगता है, वास्तव में उतना होता नही है। मौसम में चिपचिपाहट के साथ ये अपने साथ ढ़ेरो कीड़े- कीटों को लेकर आता है। इस मौसम में आपके गार्डन का बुरा हाल हो जाता है। छोटे-छोटे कीट आपकी गार्डन के पौधों को पूरा खराब कर देते हैं। आप ये सोच रहे हैं कि इनसे आपको कैसे पीछा छुड़वाना है, तो ये लेख आपकी मदद करेगा।

हालांकि बहुत से लोग हैं, जो कैमिकल युक्त दवाईयों का छिड़काव करके कीटों का खात्मा तो कर देते हैं, लेकिन पौधों का नुकसान कर लेते हैं। आज का ये लेख आपको कुछ नेचुरल टिप्स के बारे में जानकारी देगा, जिनकी मदद से आप बिना किसी नुकसान के अपने गार्डन से इन कीटों का खात्मा कर सकते हैं।

पौधों में कौन-कौन से कीट लगते हैं

कीटों का खात्मा करने से पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है कि पौधों में कौन-कौन से कीट लगते हैं। पौधों पर कई प्रकार के कीट हमला करते हैं, जो पत्तियों समते जड़ों और तनों को भी खोखला कर देते हैं। सबसे पहले आपको पौधे की प्रकृति के आधार पर कीट की पहचान करनी है और फिर नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करना है। आमतौर पर पौधों पर निम्न कीट लगते हैं।

  1. थ्रिप्स,
  2. स्पाइडर माइट्स,
  3. मिलीबग,
  4. एफिड्स,
  5. व्हाइटफ्लाई,
  6. कैटरपिलर,
  7. लीफ बीटल्स एंड वीविल्स,
  8. लीफ माइनर,
  9. कटवर्म 

कीट क्यों लगते हैं

पौधों में कीट का लगना आम है। बहुत बार आप समय पर इनकी देखभाल नहीं कर पाते या फिर पानी अच्छे से नहीं देते या कई बार मिट्टी पर ध्यान नहीं देने की वजह से ऐसा हो सकता है। हालांकि बारिश के मौसम में गार्डन में कीडों का आना कोई नई बात नहीं है। इसलिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है बल्कि इनके खात्मे के लिए घरेलू नुस्खे अपनाने की जरुरत है। आमतौर पर जब पौधों में कीट लग जाते हैं, तो इनकी ग्रोथ रुक जाती है, पत्ते पीले पड़ने शुरू हो जाते हैं और पौधा सूख जाता है।

टेरेस गार्डन में कीटों से पीछा छुड़वाने के नेचुरल टिप्स

नीम स्प्रे तैयार करें

अपने पौधों को कीटों से बचाने के लिए आपको नीम की स्प्रे का इस्तेमाल करना है। ये आप घर में आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको नीम के पत्तों को पानी में उबालना है और फिर इसे अच्छे से ठंडा करके स्प्रे बोतल में डाल लेना है। स्प्रे बोतल में आपको साथ में नींबू का रस भी इसमें मिला लेना है। उसके बाद जिस पौधे पर कीट लगे हुए हैं वहां पर इसका छिड़काव कर दें। ये आपके पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा और कीटों का सफाया भी हो जाएगा।

पौधों का ज्यादा पानी देने से बचें

बारिश के मौसम में पहले ही पौधों में नमी ज्यादा होती है। इसलिए आपको पौधों में ज्यादा पानी देने से बचना है। अगर आप ऐसा कर रहे हैं, तो ये आपके पौधे के लिए कीटों का आकर्षित करने का काम करेगा।

कैमोमाइल टी-बैग  का प्रयोग

पौधों को कीटों से बचाने के लिए कैमौमाइल टी बैग का प्रयोग भी काफी लाभकारी माना जाता है। ये पौधों में से फंगस हटाने का काम करती है। दो लीटर पानी में दो कैमोमाइल टी बैग कुछ देर के लिए रख दें। फिर इसको स्प्रे बोतल में भरकर फंगस वाली जगह पर छिड़क दें।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *