WhatsApp Group Join Now

बहुत से कीट ऐसे हैं, जो गार्डन को तहस-नहस कर देते हैं। कई कीट ऐसे भी हैं, जो आपके गार्डन की खोई रंगत लौटा देते हैं। लोग कीटों से बचने के लिए कई तरह के पेस्टीसाइड का प्रयोग करते हैं। पर वास्तव में ये कीट आपके गार्डन के लिए बहुमुल्य है। आज के इस लेख में चर्चा ऐसे लाभकारी कीटों की करेंगे , जो गार्डन के लिए जरुरी है। 

गार्डन के लिए जरुरी कीट (Important insects for garden)

गार्डन में कीटों का आना नॉर्मल है। एक तरफ कीट आपके गार्डन को नुकसान पहुंचाते हैं, तो दूसरी तरफ फायदा।पारिस्थितिकी तंत्र के लिए कीट जरुरी है। बहुत से कीट जैसे तितली, लेडीबग,ड्रैगनफ्लाइज, भौंरा, ग्रीनलेसविग्स, होवरफ्लाई आदि आपके गार्डन के लिए जरुरी है। 

गार्डन के लिए कैसे लाभकारी है ये कीट (How are these insects beneficial for the garden?)

लेडीबग (ladybug)

लेडीबग या लेडी बीटल गार्डन को नुकसान पहुंचान वाले कीटों का खात्मा करती है। एफिड्स, माइलबग्स और अन्य हानिकारक कीटों को ये खाती है। लेडीबग्स को उनके लाल, पीले या नारंगी रंग और काले धब्बों के कारण आसानी से पहचाना जा सकता है।

ये मनुष्य को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाते हैं। गार्डन में ये कीट आपका मित्र कीट बन सकता है। बता दें कि ये लेडीबग्स से किसी प्रकार की बीमारी भी नहीं फैलती है। ये आपकी फसल, सब्जी और फलों को बचाने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। 

ड्रैगनफ्लाइज (dragonflies)

मच्छरों की आबादी को कम करने के लिए ये जिम्मेदार है। जहां पर पानी का भराव होता है, वहां पर इन्हें ज्यादा मात्रा में देखा जाता है। ये सुंदर होने के साथ भयानक शिकारी है। ये मक्खी, मच्छर और अन्य उड़ने वाले कीटों को खाता है। 

ये ऐसे कीटों का खाता है, जो आपके गार्डन के लिए परेशानी पैदा करते हैं। मक्खी-मच्छर इंसानों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में ड्रैगनफ्लाइज काफी अच्छा कीट साबित हो सकता है। ये नुकसानदायक कीटों के लार्वा को खत्म करते हैं।  ड्रैगनफ्लाई को आकर्षित करके गार्डन के पौधों को फायदा पहुंचाया जा सकता है।

भंवरा (Bumble-bee)

भंवरा (Bumble-bee) आपके गार्डन में पॉलिनेटर की भूमिका निभाता है। ये मेल फ्लावर से परागण लेकर फीमेल फ्लावर तक पहुंचाता है। जिससे फूलों का पॉलिनेशन होता है और फल बनने की प्रक्रिया शुरु होती है। पॉलिनेशन के बिना कोई भी फल, सब्जी नहीं बन पाते हैं। 

ये स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, लॉकी, तोरई और टमाटर आदि का पॉलिनेशन करवाते हैं। गर्मी और वसंत में भंवरे ज्यादा नजर आते हैं। ये कई छोटे कीटों का शिकार भी कर लेते हैं। भंवरों को आकर्षित करने वाले देसी फूलों के पौधे लगाकर इन्हें आकर्षित करें।

तितली (butterfly)

butterfly-1462620795hTX

तितली काफी सुंदर लगती हैं। इसके रंग-बिरंगे पंख आकर्षित करते हैं। गार्डन में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ये भी भंवरे की तरह अच्छी पॉलिनेटर है। तितली लोग गार्डन में आकर्षित करना चाहते हैं। ये तरह-तरह के फूलों पर आती हैं। इसके माध्यम से फूलों के पराग एक फूल से दूसरे फूल पर जाते हैं, जिससे पौधों के प्रजनन में हेल्प मिलती है। 

बता दें कि बहुत से लोग कैटरपिलर समझ कर इनके अंडों को फेंक देते हैं। आपको समझना है कि तितली अंडे देती हैं,जो कैटरपिलर में बदल जाते हैं, इसके बाद ये एक प्यूपा (Pupa) में बदलते हैं, और फिर क्रिसलिस (chrysalis) में बदलकर अंत में तितली बन जाते हैं। 

ग्रीन लेसविंग्स (Green Lacewings)

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

ग्रीन लेसविंग्स (Green Lacewings) एफिड्स,  व्हाइटफ्लाइज़, कैटरपिलर, माइलबग्स, शल्क (Scale insect), थ्रिप्स जैसे कई कीटों को खा जाते हैं। ये हरे रंग के होते हैं। ये उड़ने वाले कीट कई हानिकारक कीटों का शिकार करते हैं।

चार चरण अंडा, लार्वा, प्यूपा और वयस्क में ये विकसित होते हैं। ग्रीन लेसविंग्स एक डंठल पर अकेले अंडे देते हैं ताकि नए निकले लार्वा को एक-दूसरे को खाने से रोका जा सके। ग्रीन लेसविंग हर साल कई पीढ़ियों का उत्पादन करते हैं।

होवरफ्लाई (hoverfly)

ये फूलों पर बैठकर स्वीट निकेटर को चूसते हैं। इनका जीवनकाल बेहद छोटा होता है। हमारे गार्डन के लिए हानिकारक कीटों का ये शिकार भी करते हैं। होवरफ्लाई मधुमक्खी या ततैया की तरह आपको नजर आ सकते हैं, लेकिन ये उनसे अलग होत हैं। पॉलिनेशन की प्रक्रिया के लिए भी ये जिम्मेदार है। 

ये भी है जरुरी- Kitchen garden: मानसून में उगाएं ये 10 सब्जियां, कम मेहनत में सब्जियों से भर जाएगी छत

Bio enzymes: बड़े काम की है बायो एंजाइम बनाने की यह विधि, गार्डन में डाले नई जान

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *