वानप्रस्थ सीनियर सिटीज़न क्लब ने सूर्यानगर एवं पटेलनग़र में 60 टी.बी ग्रस्त रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स की चौथी क़िस्त बांटी। इस अवसर पर मरीज़ों ने बताया कि वह दवाई के साथ – साथ अब वह अच्छी खुराक खा रहे हैं और पहले से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं ।
इस अवसर पर क्लब के महा सचिव डाॅ. जे. के . डांग ने टी .बी . रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि मित्र योजना के अंतर्गत 2025 – तक देश को टी. बी. मुक्त बनाना है । उन्होंने कहा कि टी .बी . रोगियों को दवाई के साथ अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार की अत्यंत आवश्यकता है ।
रोगियों को किया जागरूक
टी. बी. हस्पताल से आए डाॅ. नवीन ने बताया कि सूर्यानग़र के अधिकतर मरीज़ मज़दूरी करते है एवं झोपड़-पट्टी में रहते हैं । एक कमरे में 10-15 सदस्य रहते हैं । एक मरीज़ से घर में दूसरे सदस्यों को टी. बी. होने की संभावना और भी बढ़ जाती है। उन्होंने ऐसे मरीज़ों को कहा कि वह अपने बर्तन अलग रखें और मास्क का प्रयोग करें। ऐसे ग़रीब रोगी दवाई तो खा लेते हैं परंतु वह पौष्टिक ख़ुराक नहीं खा पाते।
इस प्रोग्राम में हर मरीज़ को छ: मास के लिये हर मास दो-डिब्बे प्रोटीन पाउडर, एक किलो गुड़, एक किलो भुने हुए चने, एक किलो चने, एक किलो बेसन, दो पैकेट न्यूट्रेला और हाथ धोने के लिए दो साबुन दिये जाते हैं।
Aap bhut acha kaam kr rahe ho
Aap bhut acha kaam kr rahe ho
aap aise lge rho or jruri jankari hum tk phuchate rho….