किसी का घर बड़ा हो या छोटा लेकिन एक बात सामान्य होती है। सभी के दरवाजों पर लटके निंबू और मिर्ची। भारतीय रीति रिवाज में माना जाता है कि निंबू और मिर्ची घर पर पड़ने वाली हर बुरी नजर से बचाते हैं। लोगों का मानना है कि नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन हर बुरी नजर से बचाता है।
बहुत लोग मानते हैं कि यह द्वार पर आए किसी भी व्यक्ति की एकाग्रता को भंग करने का काम करता है। इसलिए लोग इन्हें अपने द्वार पर लगाते हैं। यह भी माना जाता है कि इन्हें लटका होने पर किसी टोना या टोटका भी असर नहीं होता है। लेकिन इस लेख में हम आपको इसका वैज्ञानिक कारण बताएंगे कि क्यों घरों के दरवाजों पर निंबू मिर्ची लटकाए जाते हैं…
भारतीय परंपराओं के अनुसार
गुरुग्राम के कृष्ण मंदिर सेक्टर-4 के पंडित अतुल शास्त्री जी ने बताया कि घर के प्रवेश द्वार पर निंबू मिर्च लटकाने से घर पर पड़ने वाली बुरी नजर दूर रहती है। नकारात्मक ऊर्जा को भी निंबू मिर्ची घर में प्रवेश नहीं करने देते। इसके साथ ही लोगाें का मानना है कि निंबू मिर्ची लटके होने पर दुकान या घर में दरिद्रता या अलक्ष्मी प्रवेश नहीं करती है। इसी वजह से अधिकतर दुकानों के बाहर निंबू और मिर्ची लटकाए जाते हैं। इसके लटकाने से कामना की जाती है कि परिवार में प्रत्येक सदस्य स्वस्थ रहें।
यह है वैज्ञानिक कारण
वैज्ञानिकों के अनुसार नींबू-मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं। जो आसपास के कीटाणु एवं मक्खी-मच्छर आदि को घर में प्रवेश करने से पहले रोक देते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इन्हें लटकाने से वहां का वातावरण शुद्ध रहता है।
किस दिशा में लगाना चाहिए नींबू मिर्च
निंबू मिर्च को प्रवेश द्वार के बीच में लगाया जाता है। बीच में लगाना शुभ होता है। इसके साथ ही मंगलवार और शनिवार को यह काम करना शुभ माना जाता है। यह दिन कष्टों को हरने और दुश्मनों को दूर भगाने के लिए सही माने जाते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद नींबू मिर्ची लगाना अत्यधिक शुभ होता है। इसके साथ ही वास्तु ज्ञानियों का मानना है कि नींबू मिर्च को सात दिन बाद फिर से बदल देना चाहिए। अधिक दिनों तक सूखे नींबू मिर्च लटकाना अशुभ होता है।
👌