अगर आप नए गाडर्नर हैं। या फिर आपके पास गार्डनिंग के लिए समय नहीं है तो भी आपका गार्डन हरा भरा रह सकता है। क्योंकि आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है जेड प्लांट। जेड प्लांट बेहद कम रखरखाव वाला पौधा है। बेहद तेजी से उगता है। आक्रामक रूप में बढ़ता है। आप एक पौधे से ही हजारों पौधे बना सकते हैं।
आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्यों हर किसी के बगीचे में जेड प्लांट होना जरुरी है। हम आपको एसे 05 कारण बताएंगे जिसकी वजह से आपको बिना सोचे समझे ये जेड प्लांट अपने घर में लगा लेना चाहिए।
1.घर में सौभाग्य लाता है जेड प्लांट (Jade plant brings good luck to the home)
जेड प्लांट घर में सौभाग्य लाने का काम करता है। फेंगशूई के अनुसार माना जाता है कि जेड प्लांट समृद्धि का प्रतीक है। घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करता है। जिससे घर में धन की वृद्धि होती है।
2.कम देखभाल(non caring)
जेड प्लांट को कोई खास देखभाल की जरूरत नहीं होती है। अगर आप वर्किंग भी हैं तो भी इस पौधे की देखभाल कर सकते हैं। इसे बहुत कम देखभाल होती है। यह हर स्थिति में जीने की क्षमता रखता है।
3.कम पानी की जरूरत(less water use)

इस पौधे को पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। इसकी पत्तियों में पानी की काफी मात्रा होती है। जिसकी वजह से यह बहुत दिनों तक बिना पानी के भी रह सकते हैं।
4.पेस्ट फ्री(pest Free)
इस पौधे पर पेस्ट अटैक होने की संभावना बेहद कम होती है। आपको इसके ऊपर किसी पेस्टिसाइड को छिड़कने की जरूरत नहीं होती है। जेड प्लांट में प्राकृतिक सुरक्षा गुण होते हैं।
5.बारहमासी प्लांट
जेड प्लांट एक बारहमासी पौधा है। यह हर मौसम में तेजी से बढ़ता है। सर्दियों में या तेज गर्मियों में भी यह हमेशा हरा भरा रहता है। बदलती जलवायु का काफी कम असर होता है।
इन लोगों को जरूर खाना चाहिए शहतूत