आज से IPL से शुरू हो रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टायटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुकाबले का आगाज होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम साढ़े सात बजे दोनों टीमें आमने सामने होगी। पहली बार ऐसा होगा कि IPL सीजन को आप फ्री में देख सकते हैं। ‘जियो सिनेमा पर रिलायंस ग्रुप कंपनी IPL के सभी मुकाबले अपने एप पर लाइव दिखाएगी।
also read- इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होंडा और टीवीएस करेंगी बड़ा धमाका
59 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे
इससे पहले IPL के अब तक हुए 15 सीजन में टीवी चैनल्स से लेकर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग तक हर प्लेटफॉर्म पर IPL मैच देखने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते रहे हैं। अगर आप जियो यूजर नहीं है तो भी आप जियो सिनेमा पर IPL का मजा ले सकेंगे। इसके लिए बस आपके मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना होना चाहिए। 59 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी।
जियो सिनेमा पर 12 लैंग्वेज में कमेंट्री होगी
जियो सिनेमा ऐड सेल्स में डिज्नी स्टार पर हावी हो सकता है। यह पहली बार है कि IPL को वायकॉम 18 के ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर स्ट्रीम किया जाएगा। स्टार और जियो पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम भाषाओं में कमेंट्री की जाएगी। जियो पर तीन अतिरिक्त भाषाओं पंजाबी, उड़िया और भोजपुरी में भी कमेंट्री होगी। IPL में इस बार स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी, इंग्लिश सहित नौ लैंग्वेज में और जियो सिनेमा पर 12 लैंग्वेज में कमेंट्री होगी।
किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा
एयरटेल, जियो, VI और BSNL समेत दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स भी सभी मैचों को मुफ्त में ऑनलाइन देख सकेंगे। अगर आप फ्री में IPL मैच देखना चाहते हैं इसके 2 तरीके हैं। पहला-आपको जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा। दूसरा-आप सीधे जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर मैच का मजा ले सकते है। स्टार ने IPL के 5 साल के टीवी राइट के लिए 23,575 करोड़ रुपए का पेमेंट किया है। ऐसा पहली बार होगा जब डिजिटल ऐड रेवेन्यू टीवी ऐड रेवेन्यू को पार कर जाएगा।