पार्टुलाका जिसे बिच्छुबंटी, नाइन ओ क्लॉक आदि नामों से जाना जाता है। घर में बालकनी या हैंगिग प्लांट्स के तौर पर इसे लगाना लोगों को भाता है। गुलाब तो नहीं है ये लेकिन गुलाब से कम आप इसे कह नहीं सकते। ये बहुत सुंदर नजर आता है। रंग बिरंगे पार्टुलाका के फूल जब खिलते हैं, तो आकर्षक लुक देते हैं।
एक ही कटिंग से आप इसके हजारों पौधे तैयार कर सकते हैं। ये बहुत लो मेंटेनस प्लांट है। इसको कम पानी की जरुरत होती है। इसको आप धूप में रखिए। नौ बजते ही इस पर खिलने वाले फूल आपके घर की शोभा बढ़ा देंगे।
ये सीजन पार्टुलाका पर भर-भरकर फ्लावरिंग आने का है। आप चाहते हैं कि आपके गमले में सिर्फ रंग बिरंगे फूल ही नजर आएं, तो आपको पार्टुलाका में खाद डालनी होगी। हालांकि ये पौधा बिना खाद के भी फूल देता है। लेकिन जब आप इसे फीड अच्छी देंगे, तो ये ज्यादा फूल देगा।
कटिंग से लगाएं पार्टुलाका
इस पर फूल लेने की ट्रिक्स लेने से पहले आपको बता दें कि इसे लगाना कैसे है? आपको गोबर की खाद डालकर मिट्टी तैयार करनी है। मिट्टी को नम करके इसमें पार्टुलाका की कटिंग लगाएं। इसको आपको धूप वाली जगह पर रखना है।
पार्टुलाका में डालें ये खाद
- घरेलू खाद का असर पार्टुलाका पर काफी होता है।
- आलू, प्याज के छिलके और चायपत्ती लेनी है।
- इन सभी को एक कंटेनर में डालना है।
- कंटेनर में पानी डालकर इन्हें भिगो दें।
- दो घंटे के लिए कंटेनर को धूप में रख दें।
- उसके बाद छानकर इस फर्टिलाइजर को पौधे में दें।
- आपको इसमें पानी एड करके पौधे में डालना है।
पौधे में खाद का असर
- ऐसा करने पर गुच्छों में पार्टुलाका पर फूल खिलते हैं।
- चायपत्ती में नाइट्रोजन की मात्रा अच्छी होती है।
- आप इनको सूखाकर मिट्टी में भी मिला सकते हैं।
- प्याज के छिलको में सभी प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं।
- आलू और प्याज में पाया जाने वाला पोटेशियम पौधे के लिए बेस्ट है।
पार्टुलाका के लिए अन्य खाद
- अंडे के छिलके की खाद इसमें दे सकते हैं।
- इसमें कैल्शियम की मात्रा होती है।
- अंडे के छिलकों को पीसकर मिट्टी में मिलाएं।
- केले के छिलके की खाद पार्टुलाका को दें।
- इसमें पोटेशियम होता है, जो फूल खिलाने के लिए सहयोग करता है।
- केले के छिलकों को सूखाकर पीस लें और मिट्टी में मिलाएं।
- दूध और छाछ में कैल्शियम होता है।
- पौधे की ग्रोथ के लिए कैल्शियम जरुरी तत्व है।
ये भी है जरुरी-
लहसुन के प्रयोग से दूर करें पेस्ट अटैक, दूर-दूर तक नहीं भटकेंगे कीड़े
माली वाली ये सीक्रेट ट्रिक्स आजमाइए, पौधे पर पत्तियों से ज्यादा गुलाब पाएं
वेस्ट कार्डबोर्ड से बनाएं गार्डन के लिए बेस्ट खाद, सीखिए बनाने का तरीका