WhatsApp Group Join Now

Guava plant-गार्डनिंग एक टेक्निक है। गार्डनिंग सुकुन देने के साथ एक्सरसाइज भी करवा देती है। आप गार्डनिंग कर रहे हैं, तो कई फलदार पौधे लगा रखे होंगे। बागवान अपने गार्डन में तमाम प्रकार के फलदार पौधे लगाते हैं। 

हालांकि बहुत से लोग सिर्फ सब्जियां ही उगाते हैं। बहुत से लोग फूलों वाले पौधे लगाते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं, जो फूल,सब्जी और फलों वाले पौधे एक साथ लगाते हैं। गार्डन को समय देना बहुत जरुरी है। 

सितंबर का महीना चल रहा है। अमरूद का पौधा (Guava plant) लगभग लोगों के घरों में होता है। आज का ये लेख अमरूद प्लांट को लेकर है। आपके घर में अमरुद का पौधा है, तो लेख को पूरा पढ़िए। आज हम ऐसी फर्टिलाइजर बताएंगे, जिससे सर्दियों में आपको भर-भर के अमरूद खाने को मिलेंगे। 

अमरूद के पौधे में करें ये काम (Do this work in guava plant)

guava-188440_1280

  1. सबसे पहले अमरूद के पौधे  की गुड़ाई करें। 
  2. मेन स्टेम से एक फूट हटकर आपको गुड़ाई करन है। 
  3. गहराई से गुड़ाई करके रुट प्रूनिंग कर लें। 
  4. रुट प्रूनिंग में मेन रुट्स से छेड़छाड़ न करें। 
  5. गमले की एक फूट तक मिट्टी निकाल लें। 

ये भी है जरुरी-Hibiscus-गुड़हल में 5 रुपये की चीज से 500 फूल, जानिए कैसे डालें

डालें ये खाद (Apply this fertilizer to guava plants)

s (16)

  • आपने जो मिट्टी निकाली है, उसकी जगह दूसरी डालनी है। 
  • इसलिए इसके लिए हेल्दी मिट्टी तैयार करें। 
  • मिट्टी, वर्मीकंपोस्ट, नीम खली, फंगीसाइड मिलाएं। 
  • इसमें सीवीड,बोनमील, हार्न डस्ट, कैल्शियम पाउडर डालें। 
  • ध्यान रहे वर्मींकंपोस्ट और मिट्टी ज्यादा लें। 
  • बाकी सबकी मात्रा बहुत कम रखें। 
  • बोनमील ऑप्शनल है। 
  • इन सबको अच्छी प्रकार से मिलाएं। 
  • इस प्रकार तैयार मिट्टी अपने पौधे में भर दें। 
  • उसके बाद इसको अच्छे से पानी दें। 
  • कुछ ही दिनों में जो फल सेट हुए हैं, वो अच्छे बढ़ेंगे। 

ये भी है जरुरी-

Guava plant- कम मेहनत में ऐसे लगेंगे स्वादिष्ट और ज्यादा अमरूद, जानिए

पौधे पर नहीं आ रहे हैं चीकू! तो डाल दो ह्यूमिक एसिड और बोरोन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *