WhatsApp Group Join Now

बारिश का मौसम चल रहा है। ये मौसम देखने में जितना सुहावना लगता है, उतनी ही ज्यादा परेशानियां अपने साथ लेकर आता है। इस बदलते मौसम में हमें अपनी सेहत के साथ अपने घर का रख रखाव भी अच्छे तरीके से करना होता है। इस मौसम में जिस प्रकार से बीमारियां आती है उसी प्रकार से कीड़े-मकोड़े भी परेशान कर देते हैं।

इस मौसम में ज्यादा कीड़े मकोड़े आते हैं। कुछ तो इतने जिद्दी होते हैं, जो बहुत ज्यादा परेशान कर देते हैं। पंखों वाली दीमक सबसे ज्यादा परेशान करने वाली होती है। ये रोशनी में ज्यादा आकर्षित होती है। लाइट ऑन होते ही ये पूरे घर में हाहाकार मचा देते हैं। इस लेख में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से इनसे छुटकारा मिलेगा।

बरसाती कीड़ों से छुटकारा दिलाने के उपाय

काली मिर्च

काली मिर्च को कूट लें और उसका घोल बना लें। घोल को स्प्रे बोतल की मदद से पूरे घर में छिड़क दें। माना जाता है कि ये बरसाती कीड़ों को घर में आने से रोक देती है। जब आपके घर में ये कीड़े दिखें, तो उनपर छिड़काव करें।

नीम का तेल

नीम का तेल भी कीड़ों को भगाने में उपयोगी है। कीड़ों पर अगर आप इसका छिड़काव कर देते हैं, तो इससे उनसे पीछा छुट जाता है।

बेंकिग सोडा और नींबू

बहुत से लोगों का मानना है कि बेंकिग सोडा और नींबू का प्रयोग भी आप इस पर कर सकते हैं। दोनों का घोल बनाकर इन मच्छरों पर छिड़काव कर दें। ऐसा करना भी आपको राहत दे सकता है।

खिड़की दरवाजे बंद रखें

शाम होते ही इस मौसम में खिड़की दरवाजे बंद कर देना मच्छरों से बचने का बेहतर विक्लप है। दरवाजों और खिड़कियों के छेद को भी बंद कर देना चाहिए, ताकि मच्छरों को घर में घुसने की जगह न मिलें।

लाइट बंद रखना है बेहतर

जब जरुरत ना हो तो लाइट बंद कर देनी चाहिए। ये कीड़े रोशनी की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। इसलिए कुछ समय के लिए लाइन ऑफ रखें।

साफ सफाई रखें

बरसात के मौसम में साफ सफाई रखना बेहद जरुरी है। घर में अच्छे से पोछा लगाकर रखना चाहिए। कई कीड़े तो गंदगी की तरफ आकर्षित होकर आते हैं। इस मौसम में अपने गार्डन की साफ सफाई पर भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *