फूड लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल मार्च के महीने में दिल्ली-एनसीआर में 5 रोमांचक फूड फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इसलिए चाहे आप लोकल हों या दिल्ली आने वाले पर्यटक, इन आगामी खाने-पीने के त्योहारों को मिस नहीं करना चाहिए। इस फेस्टिवल में आप केवल लजीज व्यंजनों का ही लुफ्त नहीं उठा पाएंगे साथ ही आप को कई तरह के कल्चर से रूबरू हो पाएंगे।

ये है मार्च 2023 में दिल्ली-एनसीआर में होने वाले फेस्टिवल की लिस्ट
1) द जिन एक्सप्लोरर क्लब
कब: 4-5 मार्च 2023

2) स्प्रिंग फूड फेस्टिवल
इस इवेंट में आप सीजनल फ्रूट्स के स्वाद का मजा उठा सकेंगे। इस इवेंट की खासियत है कि यहां हर हफ्ते अलग-अलग व्यंजन देखने और खाने को मिलेंगे, जिसमें टेक्स-मेक्स, मुगलई से लेकर ओरिएंटल और जापानी फ़ूड आइटम तक शामिल हैं। इस फूड फेस्टिवल में कई अन्य देशो के लोग भी अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखा सकेंगे।
जगह: रिफ्लेक्स बार ब्रेवरी, एम3एम इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर, गोल्फ कोर्स एक्सट रोड, सेक्टर-66, गुरुग्राम
कब: 5 मार्च- 1 अप्रैल 2023
समय: दोपहर 12:30 से 12:30 बजे तक

3) फूड एंड स्नीकर्स स्ट्रीट
भारत में बढ़ते स्नीकर कल्चर का जश्न मनाने के लिए आप इस फ़ूड फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं। दरअसल स्ट्रीट-स्टाइल के प्रति उत्साही लोगों के लिए एकदम सही जगह है। स्ट्रीट फ़ूड लवर्स को यहां फूड आइटम्स में कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी।
जगह: मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली
कब: 25-26 मार्च 2023

4) 38 बैरक
शहर के बीचोबीच कनॉट प्लेस में ड्रिंक्स और फूड्स के साथ लाइव म्यूजिक का शानदार कॉम्बो मिलता है। दरअसल 38 बैरक एक रिटायर्ड कर्नल का लिविंग रूम और बालकनी है, जो सेना में सेवा दे चुके हैं और खाने-पीने के शौकीन हैं। इसी वजह से वो हर साल इस फेस्टिवल का आयोजन करते हैं। इस फेस्टिवल में शामिल मेनू में थाई स्प्रिंग रोल, हनी चिली पौटेटो की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।

