WhatsApp Group Join Now

ICICI Bank New Service: ICICI बैंक अपने ग्राहकों के लिए शॉपिंग को आसान करने के लिए एक नई सर्विस लेकर आया है। ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, होटल बुकिंग, कपड़े खरीदने जैसी कई कैटेगरी में इस सर्विस का उपयोग कर सकते हैं। अब ग्राहक UPI पेमेंट को EMI में बदल सकते हैं। ICICI के मुताबिक, जो ग्राहक क्यूआर कोड को स्कैन कर PayLater फैसिलिटी का इस्तेमाल करते हैं, वे बैंक की ‘बाय नाउ पे लेटर’ BY NOW PAY LSTER सर्विस के ज़रिए इस ईएमआई सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं।

इतनी राशि पर मिलेगी सर्विस

 खरीदारी के दौरान इस फैसिलिटी के ज़रिए ग्राहक ₹10,000 या इससे अधिक की राशि का भुगतान बाद में कर सकते हैं। यानि तीन, छह या नौ महीने की अवधि में ईएमआई में कर सकते हैं। बैंक के जारी बयान के मुताबिक, ग्राहक जल्द ही इस नई फैसिलिटी का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी कर पायेंगे।

सेवा का लाभ कैसे उठाएं

  • ग्राहक स्टोर से चीजें खरीदते समय यह सेवा ले सकते हैं।
  •  ग्राहक आईमोबाइल पे ऐप का उपयोग करें। 
  • ‘स्कैन एनी क्यूआर’ विकल्प चुनें। 
  • लेन-देन राशि 10,000 रुपये या उससे अधिक होने पर ग्राहक PayLater EMI विकल्प चुनें।
  • वांछित कार्यकाल यानि 3, 6 या 9 महीने का चयन करें। 
  • भुगतान की पुष्टि करें। 

इसे भी पढ़ें- देशवासियों के नैनों में बसने आ रही है टाटा की इलेक्ट्रिक NANO

इसे भी पढ़ें- एशिया के सबसे अमीर आदमी अंबानी अब बेचेंगे आइसक्रीम

The Unique Bharat ।। कितने मरे, कितने घायल और  बिना मुद्दों के दांव पेंचों वाली राजनीतिक बहस से दूर पॉजिटिव खबर, जरूरी बातें, दमदार किसान, प्रेरक महिलाओं और युनीक भारतीयों को जानने के लिए पढ़ें  The Unique Bharat  ।।

WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *