हमारा रहन-सहन ही हमें नेगेटिविटी की तरफ धकेल रहा है। हमारी दिनचर्या में हम कुछ ऐसे कार्य जोड़ लेते हैं, जिससे नकारात्मक ऊर्जा हमारी तरफ खुद ब खुद आने लगती है। हमारे बिस्तर से जुड़े भी कई रहस्य हैं। बहुत-सी चीज है, जो हमें अपने बिस्तर के पास नहीं रखनी चाहिए। हमें अपने सोने के पंलग यानि बेड को हमेशा सही दिशा में ही लगाना चाहिए। इस आर्टिकल में जानते हैं, बिस्तर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।
जूते – चप्पल
जहां पर हम सोते है उसके आस-पास कभी भी जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए। बहुत से लोग होते हैं, जो अपने बेड के नीचे जूते या चप्पल रखते हैं। ज्योतिष शास्त्र और वास्तु नियम के अनुसार ये अच्छा नहीं माना जाता। माना जाता है कि जूतों और चप्पलों में सबसे ज्यादा नकारात्मक एनर्जी होती है। सोते समय कभी भी अपनी चप्पल बिस्तर के नीचे नहीं रखनी चाहिए।
ये भी है जरुरी-ऑफिस डेस्क पर रखा है ऐसा सामान तो तुरंत हटा दें
पानी
बहुत से लोगों का मानना होता है कि सिरहाने पानी का लोटा रखकर सोना चाहिए। लेकिन वास्तु नियम के अनुसार ऐसा करना आपके चंद्रमा को प्रभावित कर सकता है। पानी में कई तरह के ऐसे एलिमेंट होते हैं, जो आपकी नींद को प्रभावित करते हैं। पानी रखने से मनोरोग जैसी समस्या भी पैदा हो जाती है। आप पानी को थोड़ा दूर रख सकते हैं।
बर्तन
बिस्तर पर कभी भी बर्तन नहीं रखने चाहिए। सोते समय ये ध्यान देना जरूरी होता है कि आपके बिस्तर पर किसी प्रकार का कोई बर्तन न हो और न ही बिस्तर के नीचे। खाली पड़े बर्तन भी नेगेटिव ऊर्जा को आकर्षित करते हैं।
पायदान
पायदान को पैर साफ करने के लिए लोग अपने बिस्तर के पास रखते हैं। बहुत से लोग है जो बिस्तर से बिल्कुल सटा कर पायदान रख लेते हैं ताकि अच्छे से पैर पोंछकर बिस्तर पर जाया जाएं। बिस्तर के नीचे पायदान रखना शुभ नहीं है। हालांकि आप कुछ दूरी पर पायदान को रख सकते हैं।
ये भी पढ़े-10 और 2 के सिक्कों को लेकर क्यों हुआ बवाल
मोबाइल फोन
कभी भी मोबाइल फोन को अपने बिस्तर पर रखकर नहीं सोना चाहिए। ये सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। अलार्म को भी बिस्तर से कुछ दूरी पर रखकर सोना चाहिए। मोबाइल फोन या अन्य गेजेट्स को बिस्तर के पास रखकर सोने से सेहत संबंधी समस्या होती है और सिर में दर्द रहने लगता है।