WhatsApp Group Join Now

प्यार में धोखा खाने वाले युवाओं को अब दुखी होेने की जरूरत नहीं है। सरकार ने युवाओं का साथ देने की सोची है और तीस करोड़ रूपये का बजट भी इसके लिए जारी कर दिया है। सरकार ने ब्रेकअप के बाद के डिप्रेशन को चुनौती के रूप में माना है और कहा है कि युवाओं को इससे बाहर निकालना बहुत जरूरी है।

अब प्यार में धोखा खाने, गर्लफ्रेंड के छोड़ने पर और शादी होने के बाद रोने की जरूरत नहीं है। अकेले बैठकर गम भरे गाने सुनने की भी जरूरत नहीं है। यंग जनरेशन के लिए ब्रेकअप का होना मतलब डिप्रेशन का होना। जो प्यार में सीरयस होते हैं ,उनका ब्रेकअप होने के बाद वो अकेले हो जाते हैं और डिप्रेशन मे चले जाते हैं।

“युवा उठा रहे हैं गलत कदम”

न्यूजीलैंड की सरकार प्यार में धोखा खाए हुए लोगों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई है। युवक और युवतियों को ब्रेकअप से उबारने और डिप्रेशन में जाने से बचाने के लिए एक कैम्पेन लॉच किया है। इस कैम्पेन में 16 से 24 साल के युवाओं को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़े-मुंबई रुलाएगी, अकेलापन महसूस कराएगी और यही है सफलता की कीमत

न्यूजीलैंड सरकार ने अपने देश के युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ये फैसला सुनाया है। कैम्पने लॉच करने के पीछे का मकसद ये है कि ज्यादातर युवा ब्रेकअप होने के बाद सुसाइड कर लेते हैं या कोई भी गलत कदम उठा लेते हैं। डिप्रेशन में आकर जब युवा इस प्रकार के कदम उठाते हैं, तो परिवार को खामियाजा भूगतना पड़ता है। युवाओं की सेहत पर भी डिप्रेशन का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में युवाओं के लिए ऐसा कैम्पेन शुरू करना आवश्यक था जो ब्रेकअप से उबारने में मदद कर सके।

लव बैटर कैम्पेन करेगा मदद

इस कैम्पेन का नाम “लव बेटर कैम्पेन” है। ये युवाओं को डिप्रेशन से बचाने और डिप्रेशन को रोकने का सरकार द्वारा किया जा रहा प्रयास है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार “न्यूजीलैंड  में ये कैम्पेन भारतीय मूल की महिला मंत्री  प्रियंका राराधाकृष्णन के सहयोग से बड़े पैमाने पर शुरू हुआ है। इस कैम्पेन के लिए सामाजिक विकास और रोजगागर मंत्रालय ने तीस करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट जारी किया है”।

ये भी पढ़े-माता के इस मंदिर में खून चढ़ाकर किया जाता है मां को खुश, यह है मान्यता

भारतीय मूल की महिला मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन ने कहा है कि “1200 से अधिक युवाओँ ने हमें बताया कि ब्रेकअप के शुरूआती अनुभवों से निपटने के लिए उन्हें सपोर्ट की जरूरत है”। न्यूजीलैंड सरकार का मानना है कि युवाओं को ब्रेकअप से उबारना एक आम चुनौती है।

युवाओं को दी जाती है ट्रेनिंग

लव बेटर कैम्पेन में युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस कैम्पेन में कोई भी 16 से 24 साल तक का युवा शामिल हो सकता है। मैसेज, ईमेल, कॉल के जरिए इससे जुड़ा जा सकता है। डिप्रेशन से बचने के रास्ते सुझाएं जा रहे हैं। डिप्रेशन के बाद के हालातों का सामना करने के लिए युवाओँ को तैयार किया जाता है। जिम्मेदार नागरिक और परिवार का सदस्य बनने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *