Cool plants-गर्मियों में घर में उमस और घबराहट पैदा करने वाला वातावरण कई बार हो जाता है। हर समय एसी चलाए रखना भी पॉसिबल नहीं है। कई लोगों के घर में एसी है भी नहीं, तो ऐसे में ये मौसम काफी परेशानी पैदा करता है।
आज हम आपके लिए कुछ हटके और कुछ स्पेशल लेकर आए हैं। आज ऐसे पौधों के बारे में आपको बताएंगे, जो आपको ठंडक देंगे। इन पौधों को आप घर के अदंर लगा लेते हैं या रुम के अंदर लगाते हैं, तो ये तापमान को थोड़ा कम कर देते हैं।
तापमान को कम करने वाले पौधे
गर्मी के मौसम में ये पौधे लगाना लोगों की पहली पसंद बन सकता है। इन पौधों को जब आप अपने घर के अंदर लगाते हैं, तो गर्मी से हल्की राहत मिलती है। ये पौधे आपके रुम के तापमान को बाहर के मुकाबले कम कर देंगे। चलिए जानते हैं ये पांच पौधे कौन से हैं, जो घर में ठंडक पैदा कर देंगे।
एलोवेरा का पौधा लगाएं
एलोवेरा आपकी सेहत के लिए तो फायदेमंद है आप जानते हैं। ये आपके कमरे को भी चिल्ड रख सकता है। आप छोटा सा एलोवेरा का पौधा अपने घर या रुम में रख लीजिए। ये हवा से टॉक्सिन चीजों को दूर करता है, जिससे तापमान कम होता है।
बेबी रबर प्लांट लगाएं
बेबी रबर प्लांट काफी सुंदर और आकर्षक इंडोर प्लांट होता है। ये खूबसूरत पत्तियों के लिए जाना जाता है। आप इसको अपने घर में या कमरे में लगाएं। ये हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को कम करता है। ये ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के काम करता है। ये प्लांट आप इस गर्मी अपने घर में जरुर लगाएं।
एरेका पाम ट्री
ये पौधा हवा की नमी को बरकरार रखने का काम करता है। ये काफी फेमस इंडोर प्लांट हैं, जो वातावरण में तापमान को कम कर सकता है। लिविंग रुम में आप इस प्लांट को रख सकते हैं। इस प्लांट की केयर करना भी काफी आसान है और ये ग्रो भी आसानी से हो जाता है। इसलिए ये प्लांट आप घर पर जरुर लगाएं।
फर्न प्लांट लगाएं
ये पौधा भी हवा में नमी बरकरार रखने का काम करता है। मई से लेकर सितबंर तक इस पौधे को अपने कमरे या घर में जरुर लगाएं। ये नेचुरल रुप से आपके घर को ठंडा रखने का काम करते हैं। ये पौधे हवा को शुद्ध करते हैं और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाते हैं।
स्नेक प्लांट लगाएं
स्नेक प्लांट रात को ऑक्सीजन देने वाला पौधा है। इस पौधे को आप अपने बेडरुम में आसानी से लगा सकते हैं। इसको कम केयर की जरुरत होती है और ये पानी की मांग भी कम करता है। इसको लगाने से आपको ठंडक मिलेगी।
स्पाइडर प्लांट कमरे में लगाएं
स्पाइडर प्लांट भी हवा को शुद्ध करने का काम करता है। घर में नमी बरकरार रखने के लिए आप ये पौधा लगा सकते हैं। ये पौधा काफी कम केयर मांगता है। हवा से टॉक्सिन पदार्थों को हटाने का काम स्पाइडर प्लांट करता है। ऐसे में गर्मी में थोड़ी सी राहत पाने के लिए ये पौधा भी घर पर जरुर लगाएं।
ये भी है जरुरी-
May vegetables-मई आ गई है, गार्डन में ये खास सब्जियां जरुर लगाएं
Leaf Mold Compost-सूखी पत्तियों से ऐसे तैयार करें पौधों के लिए बेस्ट कंपोस्ट
Fruit dropping: फल बनने से पहले ही टूट रहे हैं फूल तो डालें ये खाद
Snail in the Garden- 5 होममेड तरीकों से गार्डन में घोंघे आने पर लगाएं रोक