WhatsApp Group Join Now

Chandni plant-फूल वाले पौधे तो हर कोई लगाता है। अपराजिता, मोगरा, गुलाब, गुड़हल, चांदनी जैसे पौधे सबके गार्डन में मिलते हैं। हर मौसम पौधों के लिए चुनौती भरा होता है। तापमान में बदलाव पौधों को नुकसान पहुंचाता है। 

आजकल चांदनी (Chandni plant) के पत्ते सिकुड़ने की शिकायत लोगों की आ रही है। बागवानों की शिकायत है कि उनके गार्डन में लगे चांदनी के पौधे के पत्ते सिकुड़ने लगे हैं। दरअसल ये धूप की कमी और बारिश के कारण होता है। 

आज का ये लेख चांदनी प्लांट (Chandni plant) के बारे में है। आपके गार्डन में लगे चांदनी प्लांट के साथ ये प्राब्लम है, तो लेख आपकी मदद करेगा। चलिए जानते हैं चांदनी प्लांट (Chandni plant) की केयर कैसे करनी है ताकि ये महकती रहे। 

बारिश में चांदनी की केयर (Chandni plant care in rain)

मानसून में पौधे थोड़ी स्पेशल केयर मांगने लगते हैं। कीटों का आक्रमण, फगंस आदि पौधे में लगना आम बात है। चांदनी का पौधा (Chandni plant) भी ऐसा ही है। बारिश में इसकी थोड़ी सी केयर आप कर लेंगे, तो ये सालों साल चलेगा और जबरदस्त फूल देगा। 

  1. पौधे को 3-4 घंटे डायेरक्ट धूप में रखें। 
  2. मिट्टी को ज्यादा गीला न होने दें, जड़े सड़ जाएंगी। 
  3. गमले में जलनिकासी का उचित इंतजाम करें। 
  4. मिट्टी सूखने पर ही इसको पानी देना है। 
  5. मिट्टी की गुड़ाई कर इस मौसम में थोड़ा रेत मिला दें। 
  6. नमी पसंद है, लेकिन तेज बारिश में पॉलिथिन से कवर करें। 
  7. पीले, सिकुड़े पत्तों को छांट कर हटा दें। 
  8. समय रहते पौधे की डालियों को काट सकते हैं। 
  9. इससे पौधे पर नई टहनियां फूटने लगेंगी। 
  10. पौधे पर नीम ऑयल का स्प्रे करते रहें। 

चांदनी के लिए फर्टिलाइजर (Fertilizer for Chandni Plant)

  • पौधे के विकास के लिए एनपीके इसमें डालें। 
  • गोबर की खाद में सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं। 
  • पत्ती से तैयार खाद भी पौधों के लिए बेस्ट है। 
  • वर्मीकंपोस्ट यानि केंचुआ खाद भी लाभकारी है। 
  • नीम खली का उपयोग भी आप करें। 
  • केले और अंडे के छिलकों से तैयार खाद डालें। 

ऐसे करें फर्टिलाइजर यूज

  • आप सभी खादों को मिलाकर 1 खाद तैयार करें। 
  • थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सब खाद लेकर मिश्रण तैयार करें।
  • आपके पास जो खाद उपलब्ध है, उनका मिश्रण बनाएं। 
  • फूल आने से पहले इस मिश्रण को पौधे में डालें। 
  • पौधे की अच्छे से गुड़ाई आपको करनी है। 
  • सीधा मिट्टी में इस मिश्रण को मिलाएं।
  • पानी में डालकर भी गमले की मिट्टी में डाल सकते हैं। 
  • कोशिश करें जैविक फर्टिलाइजर ही प्रयोग में लाएं। 

ये भी है जरुरी-

 ये सस्ते, टिकाऊ और खुशबूदार पौधे गार्डन में लगाएं, महक उठेगा मोहल्ला

एक भिंडी के पौधे 4 पौधों के बराबर पैदावार का अनोखा तरीका, पूरा सीजन खाते-खाते थक जाओगे

नींबू में 1 चम्मच जादुई खाद का असर, 1 पौधे से भरेगा बोरा

मिर्च पर 3G कटिंग करने से लगेंगी हजारों मिर्च, जानिए पूरा तरीका

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *