Plant care– बारिश का मौसम शुरु हो चुका है। कई जगहों पर बदरा जमकर बरस रहे। बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो जाता है। चारों तरफ हरियाली और रिमझिम पड़ती बारिश की बुंदे अलग ही मजा देती है। आपने भी अपने बगीचे में सब्जी वाले पौधे जरुर लगा रखें होंगे। बारिश के मौसम में सब्जी वाले पौधों की केयर करनी बहुत जरुरी है। द यूनिक भारत आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आया है, जिनकी मदद से आप सब्जियों के पौधों की बारिश में अच्छे से केयर कर पाएंगे।
बारिश में ऐसे करें सब्जी वाले पौधों की केयर (How to take care of vegetable plants during rains)
गमले के छेद पर दें ध्यान (Pay attention to the hole in the pot)
मौसम में पानी ज्यादा बरसता है। गमलों में पानी इकट्ठा होना नार्मल बात है। आपको गमले की तरफ एक नजर घुमा लेनी है। गमलों में मौजूद होल को चेक करें। अगर ये रुका हुआ है, तो इसको खोलें। आपने गमले के छेद चेक नहीं किए हैं, तो ये लापरवाही आपके पौधों को मार देगी। इसलिए चेक करना जरुरी है कि छेद ब्लॉक तो नहीं है।
आप इस समस्या से बचना चाहते हैं, तो गमले को पूरे तरीके से मिट्टी से भर दें। इसके ऊपर थोड़ा सा स्पेस भी खाली न छोड़ें। आपका गमला मिट्टी से पूरा भरा होगा, तो इसमें बारिश का पानी इकट्ठा नहीं होगा। बारिश का पानी इकट्ठा नहीं होगा, तो आपको पौधा खराब होने से बच जाएगा।
कीटों से सब्जी वाले पौधों को बचाएं (Protect vegetable plants from pests)
बारिश के मौसम में कीटों का आक्रमण पौधों पर ज्यादा होता है। सब्जी वाले पौधों पर ये कीट ज्यादा आकर्षित होते हैं। आप चाहते हैं कि आपके सब्जी के पौधे बारिश के मौसम में खराब न हो, तो आप इनकी निगरानी करें। आपको कहीं भी कीटों का आक्रमण या बीमारी के लक्षण नजर आते हैं, तो आप इसका तुरंत समाधान करें।
आप नीम ऑयल का स्प्रे करे। आप चाहें तो घरेलू पेस्टीसाइड बनाकर भी पौधों पर छिड़काव कर सकते हैं। ऐसा करने पर पत्तियों और तनों को कीट नुकसान नहीं पहुचाएंगे। आप संक्रिमत पौधे को अन्य पौधों से दूर रखें। पके हुई सब्जियों को तोड़ लें। क्योंकि कीट इनपर ज्यादा आकर्षित होते हैं।
अन्य सुझाव (Other suggestions)
- ज्यादा पानी पौधों के लिए सही नहीं है।
- अगर लगातार बारिश है, तो आप चार डंडियां रोपकर ऊपर प्लास्टिक से पौधों को कवर करें।
- ऐसा करने पर सीधी बारिश की धार पौधों पर नहीं पड़ेगी।
- कई बार बारिश की तेज फुव्वार आपके सब्जी वाले पौधों के फूल झाड़ देती है।
- ऐसा करने से आपके पौधों के फूल झड़ने से बचाव होगा।
ये भी है जरुरी-
Plant Information- पौधों की पत्तियां पीली होने की कई वजह, जानिए कारण और समाधान
tomato plant-रेनी सीजन के टमाटर लगाने की जानकारी, 1 ग्रो बैग में ऐसे लगाएं 15 पौधे
Gardening tips- गार्डन में घुस आया है डरावना कनखजुरा, इन होममेड तरीके से भगाएं