WhatsApp Group Join Now

Rose care-गार्डन की शोभा गुलाब से बढ़ती है। बागवानी कर रहे हैं, और गार्डन में फूलों का राजा नहीं है, तो बात कुछ हजम नहीं हुई। गुलाब, मोगरा, गुड़हल, अपराजिता ये ऐसे पौधे हैं, जो लगभग लोगों के घरों में पाए जाते हैं। गुलाब का पौधा आपके घर में नहीं है और आपको गुलाब लगाने की इच्छा हो रही है, तो ये  लेख आपके लिए है। आज हम आपको गुलाब लगाने का सही समय और सही तरीका बताने जा रहे हैं, जानिए। 

गुलाब का पौधा लगाने का सही समय (Right time to plant roses)

pink-rose-flower-

वैसे तो गुलाब का पौधा आप किसी भी मौसम में लगा सकते हैं। लेकिन आप चाहते हैं कि आप गुलाब लगाएं और वो तुरंत लग जाए तो आपको पतझड़ के बाद इसे लगाना चाहिए। आप सितंबर माह में भी गुलाब का पौधा लगा सकते हैं। आप वसंत में गुलाब का पौधा लगाते हैं, तो ये लास्ट गर्मी तक फ्लावरिंग करनी शुरू कर देगा। थोड़ा कम तापमान इसको उगाने के लिए सही है। ज्यादा गर्मी और ज्यादा सर्दी पौधे के लिए सही नहीं है। 

गुलाब के पौधे के लिए गमले का चयन (Selection of pot for rose plant)

गुलाब के पौधे के लिए सही गमले का चुनाव करना बेहद जरुरी है। आप इसको प्लास्टिक के गमले की बजाए सीमेंट या मिट्टी के गमले में लगाएं। प्लास्टिक के गमले में गुलाब का पौधा लगाना सही नहीं हैं। आपके पास जगह हैं, तो आप इसको डायरेक्ट मिट्टी में भी लगा सकते हैं। गुलाब के पौधे के लिए आप मध्यम आकार का गमला चुनें, जिसके नीचे छेद होना जरुरी है।

गुलाब की केयर करने के अन्य टिप्स (Other tips for caring for roses)

Orange-rose-flower-surrounded-by-buds-980x735

  1. गुलाब का पौधा 5-6 घंटे की धूप मांगता है। 
  2. आप इसको दो-तीन महीने में जैविक खाद दें। 
  3. पौधे में नियमित समय पर पानी दें। 
  4. जलभराव पौधे में नहीं होने देना है। 
  5. मौसम बदलते के साथ इसके तनों पर नीम ऑयल का लेप करें। 
  6. आप 15 से 20 दिन में नीम ऑयल का छिड़काव पौधे पर करें। 
  7. पौधा बीमारी और कीटों  के प्रति संवेदनशील होता है बचाव करें। 

नर्सरी से गुलाब खरीदते समय दें ध्यान (Pay attention while buying roses from nursery)

गुलाब का पौधा आप बीज से लगा सकते हैं, कटिंग से लगा सकते हैं,जड़ से लगा सकते हैं। ये पौधा सभी तरीकों से आसानी से ग्रो हो जाता है। सबसे आसान अगर पौधे लगाने की कोई तकनीक है, तो वो है नर्सरी से लाकर गमले में लगा देना। अगर आपने भी सबसे सरल उपाय गुलाब को लगाने के लिए सोचा है यानि नर्सरी से पौधा खरीदकर लाए हैं, तो सीधा गमले में न लगाएं। पौधे की जड़ों को आपको एक रात पानी में भिगोकर छोड़ना है। उसके अगले दिन आपको पौधा गमले या जमीन में लगा देना है।

ये भी है जरुरी- मानसून में भूलकर भी नहीं लगाने ये पौधे, बिना बात के हो जाएगी आफत

Hibiscus care-हर डाली फूलों से लद जाएगी, गुड़हल में डालें इन 2 चीजों का मिश्रण

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *