WhatsApp Group Join Now

Care of fruit plants-लोगों में फ्रूट गार्डनिंग का क्रेज भी काफी देखने को मिल रहा है। कई फलदार पौधे ऐसे हैं, जो सालभर फल देते हैं। नींबू, अमरुद, अनार आदि ऐसे ही पौधे हैं, जिनसे आप पूरे साल फ्रूटिंग लेते हैं। पूरे साल फल देने की वजह से इनकी गुणवत्ता और उत्पादन में कमी आ जाती है। इसलिए साल में एक बार ही पौधों से फल लेने चाहिए। इस लेख में जानते हैं कि आप कैसे फलदार पौधे से बढ़िया फ्रूटिंग ले सकते हैं। ये बहुत आसान है। आशा करते हैं ये लेख आपको पसंद आएगा। 

पौधे से ज्यादा फ्रूटिंग लेने का तरीका (Way to get more fruiting from the plant)

lemons-tree-fruit-citrus-preview

जब भी आप अनार, अमरूद, नींबू से फ्रूटिंग चाहते हैं, तो उसे फूल लगने के दो महीने पहले पानी देना बंद कर दें। जब पानी देना बंद होगा, तो पौधा तनाव में आ जाएगा और पत्तियां गिराने लगेगा। आपको ये लगेगा कि पौधा सूख रहा है पर वास्तव में वो सूखता नहीं है।

जब भी आप चाहते हैं कि आपको अब पौधे से फूल लेने हैं, तो पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करें। गुड़ाई करने के बाद इसमें गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट, यूरिया SSP और DAP के साथ कीटनाशक और फफूंदनाशक दवाई डालें और पानी दे दें। कुछ ही दिनों बाद जबरदस्त फुट आपको पौधे में से देखने को मिलेगी। जबरदस्त फूल पौधे पर लगेंगे।

नर फूल गिराने के लिए ऐसे करें उपाय (Take such measures to make male flowers fall)

पौधे में जब फूल आने लगेंगे,तब पानी आपको रोक देना है। हल्की सी नमी आपको बनाए रखनी है। ऐसा करने पर नर फूल गिर जाएंगे। अगर ज्यादा फूल गिर रहे हैं, तो आप प्लानोफिक्स 3-4 ML दवाई को 15 लीटर पानी मे मिलाकर स्प्रे कर दें। ऐसा करने पर फूल गिरने बंद हो जाएंगे। 

इसके बाद फफूंदनाशक दवाई कार्बेंडाजीम + मैनकोजेब को 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से मिलाकर स्प्रे करना है। इससे फफूंदजनित बीमारी नियंत्रित होगी। अगर कीट नियंत्रित आपको करने है, तो इमिडक्लोरोपिड 17.8 SL दवाई को 4 ML 15 लीटर पानी मे मिलाकर स्प्रे करना है।

फल का साइज छोटा हो तो करें ये काम (Do these things to reduce the size of the fruit)

अगर आपके पौधे से फल छोटे आ रहे हैं, तो आप माइक्रो न्यूट्रेन्ट्स का स्प्रे कर सकते हैं। इससे फलों का साइज बढ़ जाएगा। 5 ग्राम बोरॉन और कैल्शियम को 1 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें। ऐसा करने पर फल की गुणवत्ता अच्छी रहेगी। ये उपाय करने पर आपको जबरदस्त असर फलदार पौधों में देखने को मिलेगा। आप ये उपाय अपनाकर अच्छी फ्रूटिंग पौधों से ले सकते हैं।

ये भी है जरुरी- 

Foldable Green Net: इस गर्मी पौधों को बचाएगा दो मिनट में फोल्ड होने वाला ग्रीन शेड नेट

Self Watering System- कबाड़ से सेल्फ वाटरिंग सिस्टम तैयार

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *