देश की सभी कार कंपनियों ने मार्च 2023 की मासिक बिक्री रिपोर्ट जारी की है। इस दौरान जानकारी मिली कि मार्च में ग्राहकों ने मारुति समेत अन्य कारों पर जमकर प्यार लुटाया है।
सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से बीएस 6-II उत्सर्जन मानक लागू कर दिया है। इससे प्रदूषण को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। ऐसे में कार कंपनियों को इन मानकों को पूरा करने के लिए कई नए पार्ट्स और सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में कार निर्माता कंपनियों की लागत में इजाफा होगा और कंपनियां अपनी लागत का भार ग्राहकों पर डाल रही हैं। अब कार खरीदने के लिए ग्राहक को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
टाटा मोटर्स
मार्च 2023 के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी मासिक बिक्री संख्या जारी की है। इसकी कुल घरेलू बिक्री संख्या (यात्री वाहन और कमर्शियल वाहन) मार्च 2023 में 89,351 वाहन थी, जो मार्च 2022 में 86,718 वाहन थी, जो साल-दर-साल 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। फरवरी 2023 में 78,006 वाहन बेचने के बाद कंपनी ने महीने-दर-महीने 14.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
एमजी मोटर इंडिया
एमजी मोटर इंडिया ने मार्च 2023 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. इस दौरान कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। मार्च 2023 में कंपनी ने 28.17 प्रतिशत की वृद्धि के 6,051 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2023 में 4,193 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
मारुति सुजुकी
देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च 2023 में बेचीं गयी गाड़ियों की जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक, पिछले महीने कंपनी ने 1,70,071 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है, जिसमें घरेलू बाजार, ओईएम और एक्सपोर्ट की गयीं गाड़ियां भी शामिल हैं। मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा को 2022 में नेक्सा के जरिए लॉन्च किया गया था, कंपनी अपने पोर्टफोलियो को जल्द लॉन्च होने वाली फ्रोंक्स और जिम्नी के जरिए मजबूत होने की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने पूरे वित्तीय वर्ष 2022-2023 में कंपनी ने कुल 19,66,164 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें घरेलू बाजार में 16,44,876 यूनिट्स की बिक्री भी शामिल है, जो इसके पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 20.5 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा अन्य ओईएम को की गयी 61,995 यूनिट्स की बिक्री भी शामिल है. वहीं कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात 2,59,333 यूनिट्स है।
वहीं मिनी सेगमेंट सेल में कंपनी ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री करती है। पिछले महीने कंपनी 15,491 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
देश की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने बताया कि उसने मार्च के महीने में अपनी एसयूवी की 35,976 यूनिट्स बेची हैं। यह कंपनी के लिए सबसे बड़ी संख्या है। एसयूवी के अलावा अन्य वाहनों को जोड़कर कंपनी ने 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 66,091 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के 89% की वृद्धि
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी बड़ा उछाल देखा गया है। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 89 प्रतिशत बढ़कर 6,509 यूनिट्स हो गई, जो मार्च 2022 में 3,452 यूनिट्स थी।