WhatsApp Group Join Now

शादी से ठीक 1 या 2 दिन पहले दुल्हन का गला बैठ जाए तो दुल्हन स्ट्रेस में आ जाती है कि कहीं ससुराल वाले उसकी मर्दाना आवाज सुनकर उसका मजाक ना उड़ा बैठे। दुल्हन की उटपटांग सोच से दुल्हन अपने गले की और बैंड बजा बैठती है। बेचारी दुल्हन जितना कम बोलने की सोचती है उससे भी ज्यादा उसको बोलना ही पड़ता है।

जब नाचोगी तो पसीना आएगा, पसीना आएगा तो पानी पीओगी और वो भी एक दम चिल तो फिर क्या….

शादी से एक या दो दिन पहले गला जरूर बैठ जाता है, क्योंकि शादी की भागदौड़ ज्यादा रहती है। शादी में डांस कर पसीना आता है और उस पर तुरंत ठंडा पानी पीने से यह समस्या सबसे ज्यादा होती है।शादी में अक्सर दूल्हा- दुल्हन सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं, क्योंकि गला बैठने के बाद गला कम से कम 4 से 5 दिन में ठीक होता है क्योंकि गले को पूरा आराम नहीं मिल पाता। दिन में रिश्तेदारों, दोस्तों सभी को फोन कर शादी की रस्में याद दिलाना, कभी खुद के पर्सनल काम के लिए बोलना लाजमी है। इसी वजह से यह गला एक-दो दिन में ठीक होने की बजाय शादी के बाद ही ठीक होता है।

खास तौर पर दुल्हन गला बैठने की वजह से शादी वाले दिन अपने ज्यादातर दोस्तों रिश्तेदारों को हाथ जोड़कर ही नमस्ते करती है ताकि उसे बोलना ना पड़े और उसके गला बैठने की समस्या का किसी को पता ना चले। इस गला बैठने की समस्या से दुल्हन को काफी शर्म आती है, क्योंकि उसको लगता है कि उसकी आवाज मर्दाना हो गई है, लोग उसका मजाक ना उड़ाने लग जाए खासतौर से ससुराल में।

ये गला बैठने की समस्या इतनी ऊटपटांग लगती है की दुल्हन हमेशा यही सोचती है की शादी के वक्त ही यह गला बैठना जरूरी था क्या। अब उसकी मर्दाना आवाज से कहीं लोग उसका मजाक ना उड़ाने शुरू कर दें अब लोगों को थोड़ी पता है कि नई दुल्हन की आवाज कैसी है इस समस्या में दुल्हन और ज्यादा स्ट्रेस में हो जाती है। जो दुल्हन बहुत ज्यादा बोलती है आखिर में यह गला उसकी भी आवाज को बंद कर देता है यह समस्या थोड़ी नहीं काफी ऊटपटांग है।

WhatsApp Group Join Now

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *