Twitter से नीली चिड़िया उड़ गई है और पीला कुत्ता कुर्सी पर आ गया है। जी हां अभी अभी ट्विटर पर कुछ बदलाव देखने को मिला है। आधी रात ट्विटर ने अपने लोगो में बदलाव किया है जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं।
जब से ट्विटर को एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं। अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर ट्विटर को ब्लू चिड़िया के नाम से जाना जाता था। जिसे बदलकर ट्विटर ने अब डॉगी coin कर दिया है। कंपनी ने जैसे ही सोमवार रात अपने Logo में बदलाव किया। इसी के साथ क्रिप्टो मार्केट में भारी भौकाल मच गया।
हैरान हैं यूजर्स
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
इस फोटो काे एलन मस्क द्वारा शेयर किया है। जिसमें एक कुत्ता ड्राइविंग शीट पर बैठा है। जो अपना आईडी दिखाता है। जिसके बाद वह कहता है कि यह पुराना फोटो है।
एलोन मस्क तरह तरह के विवादों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्तूबर 2022 में एलोन मस्क ने 24 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था जिसके बाद से ही कंपनी में उन्होंने कई बदलाव किए। हाल ही में यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्होंने टूटर ब्लू बेंच का स्क्रिप् शन लेकर चर्चा में आए थे। अब लोगो बदल जाने का मामला सामने आया है। ट्विटर का लोगो बदलने से मानो सोशल मीडिया में एक बाढ़ सी आ गई। एक तरफ यूज़र एलोन मस्क के इस कारनामे से हैरान है और कई लोग तो अभी से मजाक ही समझ रहे हैं। बता दें एलोन मस्क शुरू से ही डिगी क्वाइन को सपोर्ट कर रहे हैं। यह एक क्रिप्टोकरेंसी है।
डॉगकॉइन में 20% उछाल
ट्विटर द्वारा अपने वेबसाइट और मोबाइल ब्राउजर पर लोगो बदलने के बाद लोकप्रिय क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत सिर्फ आधे घंटे में 20 फीसदी उछल गई। डॉगकॉइन को मेमेकॉइन भी कहा जाता है। एलन मस्क लंबे समय से डॉगकॉइन को प्रमोट करते रहे हैं। उनके ट्वीट्स ने इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत को काफी प्रभावित किया है। फरवरी में एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था। इस पोस्ट में एक डॉग सीईओ की कुर्सी पर बैठा हुआ था। इस डॉग का नाम फ्लोकी है। यह शीबा इनु नस्ल का कुत्ता है। मस्क ने पोस्ट में लिखा था कि ट्विटर का नया सीईओ कमाल का है। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि यह दूसरे लोगों की तुलना में काफी अच्छा है।
Thik nahi