Benefits of Turmeric: रसोई के सबसे मुख्य मसालों में एक है हल्दी। जैसे हल्दी खाने में चार चांद लगाती है वैसे ही हल्दी, गार्डनिंग काे भी निखारने का काम करती है। इन दिनों हमें अपनी गार्डनिंग में हल्दी का इस्तेमाल जरूर करनी चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप हल्दी से गार्डनिंग को सुधार सकते हैं।
गार्डनिंग मे हल्दी के फायदे Benefits of Turmeric in Gardening
हल्दी में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी फंगल गुण होते हैं। इन्हीं फायदों की वजह से हल्दी गार्डनिंग में काफी उपयाेगी साबित होती है।
- हल्दी गार्डन की मिट्टी में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करता है
- यह फंगस को रोकने का काम करती है।
- हल्दी पाउडरी मिल्ड्यू और रूट रॉट को रोकती है
- पौधों के कटे हिस्से पर लगाने से इन्फेेक्शन का डर नहीं रहता है
- मिट्टी की गुणवत्ता सुधरती है
- मिट्टी से हानिकारक सूक्ष्मजीवों का प्रभाव खत्म होता है
मानसून में हल्दी डालना क्यों जरूरी
मानसून के दिनों में पौधों की अच्छी ग्रोथ होती है। लेकिन इसके साथ ही वातावरण में नमी बढ़ने से फंगस, बैक्टीरिया, कीट आदि के बढ़ने का खतरा अधिक होता है। ऐसे में अगर गमलों की मिट्टी में हल्दी का उपयोग किया जाएगा तो इससे अधिक फायदे होते हैं। आपका गार्डन हरियाली के साथ पेस्ट अटैक से बच सकता है।
गार्डन में कैसे करें हल्दी का उपयोग
- एक चम्मच हल्दी दें
- गमले में गुड़ाई करें
- इस हल्दी को गमले की मिट्टी में मिला दें
- दूसरा तरीका- एक चम्मच हल्दी लें
- एक लीटर पानी में मिला लें
- इसे स्प्रे बोतल में भरकर सभी पौधों पर स्प्रे कर दें
read also: बरसात में वैक्सीन का काम करेगा नीम के पत्तों का स्प्रे, नहीं होगा पेस्ट अटैक
Note: अधिक मात्रा में इसका उपयोग न करें। हफ्ते में एक ही बार हल्दी का उपयोग करें। अगर पेस्ट अटैक हो चुका है तो रोज स्प्रे कर सकते हैं।