WhatsApp Group Join Now

Spider plant- पौधे लगाने का शौक आपको है, तो क्यों न इसका फायदा उठाए जाए। आपको पौधे लगाना भाता है, तो ऐसे पौधे लगाएं, जो सेहत को लाभ पहुंचाते हैं। प्रकृति ने हमें उपहार के तौर पर कई ऐसे पौधे दिए हैं, जिनका स्वास्थ्य लाभ जबरदस्त है। इन पौधों का फायदा आपको उठाना है। आप इंडोर प्लांट्स लगाना चाह रहे हैं, तो स्पाइडर प्लांट चुनें। इसको क्लोरोफाइटम कॉमोसम भी कहा जाता है। इस लेख में जानते हैं स्पाइ़़डर प्लांट ही क्यों हमें लगाने के  लिए चुनना है ?

बेडरुम में लगाएं स्पाइडर प्लांट (Plant spider plant in bedroom)

पौधों में आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। काफी सारे इंडोर प्लांट्स हैं, जो आप आसानी से घर में लगा सकते हैं। ज्यादातर लोग एरिका पाम, रबर प्लांट, मॉनेस्टरा, डंबकेन,स्नेक प्लांट आदि घर के अंदर लगाते हैं। ये पौधे भी हवा को शुद्ध करने के लिए जाने जाते हैं। अगर आप स्पाइडर प्लांट बेडरुम में लगाते हैं, तो ये काफी फायदेमंद आपके लिए होता है। इसको लगाना भी बेहद आसान है। 

स्पाइडर प्लांट लगाने का तरीका (How to plant spider plant)

स्पाइडर प्लांट की तीन किस्में होती हैं, जो अलग- अलग तरह से नजर आती है। आप जो किस्म लगाना चाहते हैं उसका चुनाव करें। ग्रीन स्पाइडर प्लांट आम किस्म है, जिसमें हरी पत्तियां होती हैं। दूसरी किस्म वैरिएगेटेड स्पाइडर प्लांट है, इसमें हरी और सफेद पत्तियां होती हैं। तीसरी किस्म कर्ली स्पाइडर प्लांट है, इसकी पत्तियां घुंघराली होती हैं। आप इनमें से कोई भी किस्म चुन सकते हैं। 

  • स्पाइडर प्लांट लगाने के लिए आप बड़े गमले का चुनाव करें। 
  • गार्डन की मिट्टी, परलाइट और पीटकाई का मिश्रण इसे लगाने के लिए तैयार करें। 
  • ध्यान रखें स्पाइडर प्लांट को सूखी और हवादार मिट्टी पसंद है, जिसमें पानी न रुके।
  • इसको बढ़ने के लिए सिर्फ रोशनी की जरुरत होती है। 
  • ये 18°C से 24°C के तापमान में सबसे अच्छा बढ़ता है।
  • थोड़ी ठंड और गर्मी को .ये सहन कर सकता है, लेकिन अत्यधिक तापमान से बचें।
  • मिट्टी सूखने पर इसको पानी दें, आपको ज्यादा पानी नहीं देना है। 
  • इसको साल में एक बार लिक्विड फर्टिलाइजर आप दे सकते हैं। 
  • इनको स्पाइडरलेट्स से उगाया जा सकता है, जड़े निकलने पर इन्हें मदर प्लांट से अलग करके गमले में रोपें। 
  • कीट और बीमारियों से ये सुरक्षित रहते हैं। फिर भी लक्षण दिखने पर नीम ऑयल का स्प्रे करें। 

स्पाइडर प्लांट लगाने के फायदे (Benefits of planting spider plant)

  1. स्पाइडर प्लांट ऑक्सीजन का अच्छा स्रोत है।
  2. घर के वातावरण में ताजगी बनाए रखता है। 
  3. घर में विषैले रसायन जैसे टोल्यूनि,कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलीन, फॉर्मल्डेहाइड आदि को कम करता है। 
  4. नासा की रिपोर्ट के अनुसार स्पाइडर प्लांट 24 घंटे में आपके घर से 95 प्रतिशत विषैले रसायनों को बाहर निकाल देता है।
  5. ये घर को ड्राई नहीं होने देता और नमी को मेंटेन रखता है।
  6. ये शरीर में तनाव को बढ़ाने वाले कोर्टिसोल हार्मोन के स्तर को कम कर देता है।
  7. शोध के अनुसार बीमार व्यक्ति के कमरे में रख दिया जाता है तो ये रिकवरी में हेल्प करता है।
  8. ये पौधा घर के उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व या उत्तर पश्चिम में लगाना चाहिए।

ये भी है जरुरी-

Aparajita plant -अपराजिता को हीरो से जीरो कर देंगी ये बीमारियां, जानिए लक्षण और बचाव

Kitchen gardening- किचिन गार्डनिंग के लिए कमाल के हैक्स, आपके हजारों बचाएंगे

Mogra plant-मोगरा की बेशुमार ग्रोथ और हजारों फूल लेने का सीक्रेट,जानिए

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *