WhatsApp Group Join Now

Epsom salt:  इन दिनों पौधों की अच्छी ग्रोथ, पैदावार के लिए एप्सम सॉल्ट की सलाह दे रहा है। पौधों संबंधी हर चीज का इलाज एप्सम सॉल्ट को बताया जा रहा है। लेकिन क्या ये सच में पौधों के लिए इतना उपयोगी है। आज इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर एप्सम सॉल्ट क्या है। कैसे इसका उपयोग करना चाहिए। इसके फायदे क्या क्या हैं।

क्या है एप्सम सॉल्ट

एप्सम सॉल्ट एक तरह का उर्वरक है। पौधों में मैग्नीशियम सल्फेट की जरूरत काे पूरा करने वाला खाद है। इसमें मैग्नीशियम और सल्फर नामक दो पोषक तत्व होते हैं। ये दोनों ही तत्व पौधों के स्वस्थ विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि यह मैग्नीशियम, सल्फर और ऑक्सीजन से बना एक प्राकृतिक  खनिज यौगिक है। इन दिनों एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल आमतौर पर बागवानी में किया जा रहा है।

एप्सम सॉल्ट का बागवानी में फायदे

  • एप्सम सॉल्ट मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है।
  • पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देता है
  • बीजों के अंकुरण में सहायता करता है
  • यह फूलों की वृद्धि में सुधार करता है
  • पोषक तत्वों के अवशोषण में वृद्धि करता है
  • यह स्लग और अन्य कीटों के खिलाफ पेस्टिसाइड का काम करता है।
  • मैग्नीशियम पत्तियों को हरा रंग देता है
  •  पौधों को रोगों से लड़ने में सक्षम बनाता है।

किन पौधों में करें एप्सम सॉल्ट का प्रयोग

Microgreens in planter. Free public domain CC0 photo.

एप्सम सॉल्ट का प्रयोग फलदार, फूलदार और सब्जियों वाले पौधों पर आसानी से किया जा सकता है। इस तरह के सभी पौधों को यह फायदा पहुंचाने का काम करता है। इस सबसे अधिक फायदा निम्नलिखित पौधों पर होता है।

  • सब्जियां: आलू, बैंगन, खीरा, टमाटर, मिर्च, आलू, बैंगन, खीरा, शिमला मिर्च, गाजर, चुकंदर, पत्ता गोभी, ब्रोकली आदि।
  • फलदार पौधे: अमरूद, आम, चीकू, संतरा आदि
  • फूलदार पौधे: गुलाब, लिली, डेहलिया, गेंदा आदि।

इसे भी पढ़ें- कंगाली को दूर कर देंगे घर में लगे ये 10 प्लांट, जरूर लगाएं

किन पौधों में न करें एप्सम सॉल्ट का प्रयोग

हालांकि एप्सम सॉल्ट के अत्यधिक फायदे हैं। लेकिन कई पौधों के लिए नुकसान दायक साबित होता है। हमें अम्लीय मिट्टी (Acidic soil) पसंद करने वाले पौधों में एप्सम सॉल्ट नहीं डालना चाहिए। इससे मिट्‌टी का पीएच अधिक बढ़ जाता हे। कैक्टस, सक्युलेंट आदि में भी इसका प्रयोग करने से बचना चाहिए ।

प्रयोग करने का तरीका

कई विधियों से बगीचों में एप्सम सॉल्ट का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग करने की सबसे आसान विधि पानी में घोलकर देना चाहिए।  पानी में घोलने से इसके भरपूर फायदे पौधों को पहुंचते हैं। इसे  हर महीने 2-4 सप्ताह में पौधों में डाल सकते हैं।आमतौर पर एक गैलन पानी यानि करीब चार लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाया जाता है। इसके बाद इसे पौधों में छिड़क दें।

इसे भी पढ़ें- गेंदे के पौधे से ऐसे लेने हैं हजारों फूल, गार्डन दिखेगा आकर्षक

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *