WhatsApp Group Join Now

Banana storage tips: मार्केट से लेकर आने के बाद केले खराब हो जाना आम समस्या है। आपने गौर भी किया होगा कि लाने के कुछ देर बाद ही केले खराब होने शुरू हो जाते हैं। केला काला पड़ जाता है या फिर बिल्कुल पिलपिला जाता है, जिससे खाने योग्य नहीं रहता। हर रोज पूरी की पूरी केले की दर्जन का खराब हो जाना बड़ा गुस्सा दिलाता है। आज के इस लेख में हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं।

केले के गुच्छे को स्टोर करके रखने के लिए कुछ असरदार टिप्स लेकर आए हैं। ये टिप्स आपकी केला स्टोर करन में हेल्प करेंगे। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो आप दो तीन दिन तक आराम से इन केलों को स्टोर करके रख सकते हैं। स्मूदी या शेक के लिए महीनों भी केले को स्टोर किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं केले को स्टोर करके रखने के आसान टिप्स।

केले को स्टोर करके रखने के आसान टिप्स

  • केले के डंठल को खुला न छोड़े, इनको पॉलीथीन या एल्युमिनियम फॉयल पेपर से कवर कर दें।
  • केले को बटर पेपर में लपेटकर रखने से जल्दी खराब नहीं होता और लंबे समय तक फ्रेश बना रहता है।
  • केले को विनेगर से धोकर रखें। कुछ बूंदे विनेगर की पानी में डालकर केले को धोकर रख दें, इससे केला कुछ दिनों तक फ्रेश रहेगा।
  • केले को ऊपर लटका कर रखें। किसी हुक पर रस्सी बांधकर आप केले के गुच्छे को लटका दें, इससे केला लंबे समय तक फ्रेश रहेगा।
  • केले को छिलकर एयर टाइट डब्बे में भरकर फ्रीज में रख दें। ऐसा करने पर महीनों आप इनका इस्तेमाल स्मूदी और शेक बनाने के लिए कर सकते हैं।
  • केले के गुच्छे को डायरेक्ट फ्रीज के ऊपर रखने से बचें।
  • जहां पर सीधी धूप आ रही हैं वहां पर केले के गुच्छे को रखने से बचें।

ये टिप्स अपनाकर आप केले को लंबे समय तक फ्रेश और स्टोर करके रख सकते हैं। ऐसा करने पर आपके केले खराब नहीं होंगे। इस जानकारी को आगे भी शेयर करें। ये लेख आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं, ताकि आपके साथ इस प्रकार की और भी जानकारी सांझा की जा सकें।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *