WhatsApp Group Join Now

Banana plantअपने गार्डन में तरह-तरह के फल उगाना हर किसी को पसंद है। गार्डनिंग करने वाले ज्यादातर लोग सब्जियों की पैदावार तो ले लेते हैं, लेकिन फलदार पौधों को उगाना थोड़ा मुश्किल है। हर कोई आर्गेनिक सब्जियां और फल खाना चाहता है।

अगर आप अपने गार्डन में केले का पौधा उगाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए आसान तरीका लेकर आए हैं। इस लेख में आपको केला उगाने के लिए कैसी मिट्टी तैयार करनी है और कौन सी खाद डालनी है आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

गार्डन में केले का पौधा उगाने का तरीका-Method of growing banana plant in garden

केला हर सीजन में मिलने वाला फ्रूट है। इसको ज्यादातर लोग खाते हैं। इसको एक बार आपने गार्डन में लगा लिया, तो आपको बाजार से खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ये पौधा काफी अच्छी फ्रूटिंग देता है। हालांकि इसको लगाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आपने एक बार लगा लिया तो ये जल्दी और अच्छे फल आपको देगा।

केला का पौधा गर्म स्थान में ज्यादा होता है। उच्च आद्रता वाली जगह पर ये काफी अच्छे से ग्रो करता है। फिर भी ये आप किसी भी जगह पर आसानी से उगा सकते हैं। आप चाहते हैं कि आपके गार्डन में केले का पौधा हो, तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

केले के पौधे के लिए जलवायु-Climate for banana plants

  • केले के पौधों को 20°C से 30°C के तापमान की जरुरत होती है।
  • पौधे को साल भर पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है।
  • पौधा उच्च आर्द्रता में अच्छे से ग्रो करता है।

केले के पौधे के लिए मिट्टी ऐसे तैयार करें-Prepare soil for banana plant like this

  • केले के पौधों को अच्छी तरह से सूखी, ढीली और उपजाऊ मिट्टी की जरुरत होती है।
  • मिट्टी का pH 6.0 से 6.5 के बीच होना चाहिए।
  • मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा अधिक होनी चाहिए।
  • इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप इसके लिए मिट्टी तैयार करें।

केले का पौधा लगाने का तरीका-method of planting banana plant

  • केले के पौधे को बीज या टिश्यू कल्चर से लगा सकते हैं।
  • बीज से पौधा लगा रहे हैं, तो आपको पहले उन्हें 24 घंटे के लिए पानी में भिगोना होगा।
  • आप पौधा लगा रहे हैं, तो इसको 6 फीट गहरे और 6 फीट चौड़े गड्ढे में लगाएं।
  • गड्ढे में अच्छी तरह से सड़ी हुई खाद डालें।
  • पौधे को पानी दें और उसे सहारा देने के लिए एक लकड़ी का डंडा लगाएं।
  • आप गहराई और चौड़ाई वाले गमले में या किसी ड्रम या पानी की टंकी में भी इसे लगा सकते हैं।

केले के पौधे के लिए जरुरी पोषक तत्व-Essential nutrients for banana plants

  1. नाइट्रोजन
  2. फास्फोरस
  3. पोटेशियम
  4. मैग्नीशियम
  5. कैल्शियम
  6. सल्फर

केले के पौधे के लिए फर्टिलाइजर-Fertilizer for banana plants

s - 2024-04-26T114854.925

  • पौधे में गोबर की खाद की खाद डालें। ये पौधे को सभी जरुरी पोषक तत्व प्रदान करती है।
  • नीम की खाद मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है और रोगों और कीटों से पौधों की सुरक्षा करती है।
  • चायपत्ती का पानी यह एक तरल खाद है जो पौधों को जल्दी से पोषक तत्व प्रदान करती है।
  • राख खाद पोटेशियम का अच्छा स्रोत है।आप पौधे को जरुर दें।

केले के पौधे की केयर करने का तरीका-How to take care of banana plant

  • केले के पौधों को नियमित रूप से पानी देना जरुरी है।
  • गर्मियों में दिन में दो बार पानी देना होगा।
  • सर्दियों में सप्ताह में एक बार पानी दे सकते हैं।
  • खरपतवारों को नियमित रूप से निकालते रहना है।
  • मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए गीली घास (mulch) का प्रयोग करें।
  • साल में तीन बार पौधे में खाद डालें।
  • रोगों और कीटों से पौधों की सुरक्षा करें।
  • फूल आने पर कुछ हटा दें ताकि फल बड़े और स्वादिष्ट लगें।
  • पौधे कि नियमित रुप से छंटाई करनी भी जरुरी है।

ये भी है जरुरी-Vermilion plant- 10 टिप्स से समझिए सिंदूर का पौधा घर में लगाने का तरीका

ये भी है जरुरीि-Banana storage tips: घर लाते ही केला हो जाता है खराब, तो इन आसान तरीकों से स्टोर करें

नोट-यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल सामान्य दिशानिर्देश हैं। अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए सर्वोत्तम सलाह के लिए, आप किसी कृषि विशेषज्ञ या माली से सलाह ले सकते हैं। इस प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ धन्यवाद। 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *