होम्योपैथी के जनक डॉक्टर हैनमैन की जयंती 10 अप्रैल को मनाई जाती है। इस दिन को विश्व होम्योपैथी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। ज़िला आयुष विभाग गुरुग्राम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होम्योपैथी के जनक डॉक्टर हैनमेन की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर के रूप में धूमधाम से मनायी जाएगी। डॉक्टर मंजू बांगड़ के मार्गदर्शन में यह शिविर राजकीय माध्यमिक स्कूल बेरी वाला बाग शिवाजीनगर गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा।
निशुल्क दवाओं का होगा वितरण
आयुष विभाग से योग विशषज्ञ डॉ भूदेव ने बताया कि इस अवसर पर होम्योपैथी के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे व सभी के लिए मुफ़्त चिकित्सा परामर्श के साथ निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। आयुष विभाग गुरुग्राम यहां एक प्रदर्शनी भी आयोजित कर रहा है। जिसमें होम्योपैथी से जुड़ी सभी भ्रांतियां को आमजन के मन से दूर करना व अपनी किन किन ख़ूबियों की वजह में होम्योपैथी विश्व में सबसे तेज़ी से उभरती चिकित्सा पद्धति बन रही है इस विषय पर बल दिया जाएगा।
मोटे अनाज पर दिया जाएगा जोर
भारत सरकार द्वारा मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, रागी, जौ, कोदो, कांगनी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस शिविर में मोटे अनाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। डाॅ मन्जु कुमारी ज़िला आयुष अधिकारी ने लोगों से आग्रह किया है कि इस होम्योपैथी शिविर में सभी लोग आएं।